ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब के लिए 23 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। अकाली दल से पार्टी में शामिल हुए कई नेताओं को इसमें जगह मिली है। राज्य में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके साथ ही, पार्टी ने राज्य विधानसभा की कुल 117 सीटों में से 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। बीती रात सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इसे मंजूरी दी थी। अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए कमलजीत सिंह करावल आत्मा नगर से चुनाव लड़ेंगे। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के रिश्तेदार हरमिंदर सिंह जस्सी को मौर सीट से उतारा गया है। फिरोजपुर से मौजूदा अकाली सांसद शेर सिंह गुबाया के बेटे देविन्दर गुबाया को फजिल्का सीट से टिकट मिला है। भाकपा के पूर्व नेता नाथू राम भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं जो बल्लुआना से जबकि जालंधर से लोकसभा सदस्य संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कमलजीत कौर चौधरी को फिल्लौर सीट से उतारा गया है। पूर्व मंत्री जोगिन्दर सिंह मान फगवाड़ा सीट से और पांच बार विधायक रहे राकेश पांडे लुधियाना उत्तर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मंत्री लाल सिंह के बेटे राजिन्दर सिंह को सामना सीट से टिकट दिया गया है। सनौर सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। वहां से लाल सिंह मौजूदा विधायक हैं। पार्टी ने घोषणा की है कि एक परिवार से सिर्फ एक सदस्य को टिकट मिलेगा और इस पर कोई समझौता नहीं होगा।

कांग्रेस ने 15 दिसंबर को 61 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी और 16 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 23 दिसंबर को घोषित की थी। शेष 17 सीटों के लिए काफी लॉबिंग चल रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख