ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

चंडीगढ़: स्वाइन फ्लू से पंजाब में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है और पिछले एक महीने में ही राज्य में एच1एन1 विषाणु से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंह ग्रोवर ने कहा, 'पंजाब में स्वाइन फ्लू से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। कल तक पॉजीटिव मामलों की संख्या 163 थी।' उन्होंने कहा कि अधिकतर मौत बठिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट, लुधियाना, मोगा और मुक्तसर जिले में हुई हैं। इसी बीच, पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी स्वाइन फ्लू से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो हिसार से और एक-एक मौत जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिले से होने की खबर है। यह जानकारी हरियाणा राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. अपराजिता सोंध ने दी। उन्होंने कहा कि कल तक पॉजीटिव मामलों की संख्या 59 थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख