ताज़ा खबरें
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां

फाजिल्का: आम आदमी पार्टी (आम) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पंजाब की शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार ने सत्ता में बने रहने का ‘नैतिक अधिकार खो दिया’ है, क्योंकि वह राज्य के लोगों को शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में ‘बुरी तरह नाकाम’ रही है। अपने पांच दिवसीय पंजाब दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ने तेजा रूहेला गांव में कहा, ‘आजादी के इतने सालों बाद भी पंजाब के गांव पेयजल से अब भी वंचित हैं।’ केजरीवाल ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों के बाद यदि ‘आप’ सत्ता में आती है तो एक महीने के भीतर पंजाब के सभी गांवों में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने पाया है कि पंजाब के कई गांव अब भी शुद्ध पेयजल से वंचित हैं, जिसकी वजह से इलाके के ज्यादातर परिवार जलजनित रोगों से प्रभावित हैं।’ केजरीवाल ने कहा, ‘यदि राज्य सरकार लोगों को पेयजल मुहैया कराने में भी नाकाम रहती है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी ने नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के काम को प्राथमिकता के तौर पर लिया है। नशीले पदार्थों की समस्या, बेरोजगारी, अपने फसलों को गंवाने वाले किसानों और कर्ज के कारण खुदकुशी कर रहे किसानों की समस्याओं के समाधान में राज्य सरकार की कथित नाकामी के लिए भी उन्होंने शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि ‘आप’ के सत्ता में आने के एक महीने के भीतर हम सभी गांवों में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करेंगे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख