फिरोजपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जिले में भारत-पाक सीमा पर आज (रविवार) तड़के दो पाकिस्तानी घुसपैठियों समेत चार लोगों को मार गिराया और उनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आरके थापा ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठियों के अलावा दो भारतीय नागरिकों को भी मार गिराया गया। थापा ने बताया कि बीएसएफ के 191 बटालियन के जवानों ने आाज तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर के मेहंदीपुर सीमा चौकी के निकट कुछ हरकत देखी और गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दस किलोग्राम हेराइन, दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकल बरामद किए गए। डीआईजी ने कहा कि माना जा रहा है कि एक घुसपैठिया वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गया।
उन्होंने कहा कि दो भारतीयों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने साथ ही बताया कि जांच चल रही है।