ताज़ा खबरें

कोलकाता: सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा पर दुर्गा पूजा के राजनीतिकरण के आरोपों के बीच शहर की एक पूजा समिति ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि वह इस साल उनकी पूजा का उद्घाटन करें। दुर्गा पूजा में अब एक महीने से कम का समय बचा है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल राय ने गुरुवार को कहा कि शाह को आमंत्रित करने का निर्णय पूजा आयोजकों ने खुद लिया है और पार्टी की इसमें कोई भूमिका नहीं है। इस संबंध में शाह को 11 सितंबर को निमंत्रण भेजा गया।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मंत्री और सुविख्यात एकडालिया एवरग्रीन दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक सुब्रत मुखर्जी ने भाजपा की राज्य इकाई पर दुर्गा पूजा त्योहार के 'राजनीतिकरण' का आरोप लगाया और कहा कि 'भाजपा एक गलत परिपाटी की शुरूआत कर रही है।' दक्षिण कोलकाता में ट्राइऐंगुलर पार्क स्थित फ्रैंड्स क्लब पूजा समिति के प्रवक्ता ने कहा, 'हम किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, हमारा कोई भी राजनीतिक रंग नहीं है।' प्रवक्ता ने कहा, 'हमने अमित शाहजी को केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में आमंत्रित किया है। उनकी उपस्थिति से यहां के लोगों को गर्व होगा।'

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में वामपंथी दलों की युवा शाखा ने राज्य में बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वह राज्य में युवाओं के लिए रोजगार की मांग करते हुए शुक्रवार को यहां राज्य सचिवालय की ओर मार्च कर रहे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी बौछार की। प्रदर्शनकारी युवाओं को नौकरी देने की मांग करते हुए राज्य सचिवालय की तरफ बढ़ रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, माकपा की छात्र एवं युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के सदस्यों ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की मांग करते हुए गुरुवार को सिंगूर से रैली निकाली थी। इस रैली का शुक्रवार की दोपहर को राज्य सचिवालय पर समापन होना था।

कोलकाता: कोलकाता हाईकोर्ट ने सारदा चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को गिरफ्तारी से संरक्षण संबंधी अपने आदेश को शुक्रवार को हटा लिया। अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक नोटिस को रदद करने के उनके अनुरोध को भी खारिज कर दिया। इस नोटिस में कुमार से मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था।

फिलहाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) के पद पर कार्यरत कुमार उस विशेष जांच दल का हिस्सा थे जिसे राज्य सरकार ने अन्य चिटफंड मामलों के साथ ही इस घोटाले की जांच के लिए बनाया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2014 में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया। सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने लाखों लोगों को कथित तौर पर निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा कर उन्हें 2500 करोड़ रूपये का चूना लगाया था।

कोलकाता: सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज के नमूने का परीक्षण किया। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल नेता मध्य कोलकाता में निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में आयीं और उन्होंने अपनी आवाज का नमूना रिकार्ड कराया। सीबीआई ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के जिन दस नेताओं और मंत्रियों को परीक्षण के लिए बुलाया है, उनमें काकोली घोष दस्तीदार भी शामिल हैं।

बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कानून का पालन करने वाली नागरिक होने के नाते मैंने पहले भी सीबीआई के साथ सहयोग किया है और आगे भी ऐसा करती रहूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई नारद मामले की जांच कर रही है और यह जरूरी है कि उन लोगों को बेनकाब किया जाए जिन्होंने हमारे खिलाफ साजिश की है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख