ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस साल राज्य में दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित नहीं होगा। बनर्जी ने गुरुवार को इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल चारों ओर खुले होने चाहिए। पंडालों में प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर होना चाहिए और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि हर दुर्गा पूजा समिति को राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। दुर्गा पूजा को देखते हुए 80 हजार हॉकरों को एक बार मिलने वाला दो हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 87 फीसदी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति नहीं होगी।  बता दें कि राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के दो लाख 34 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, वायरस की चपेट में आकर अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को खतरे में नहीं देख सकता। मैं मानवाधिकारों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं कर सकता। पुलिस का काम चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मैं आम पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं लेकिन उपर में निर्णयलेने वाले उन्हें राजनीतिक काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। 

राज्यपाल ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रशासन और पुलिस राजनीतिक काम नहीं कर सकते हैं, वे केवल जनता के सेवक हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर किसी को लगता है कि उनके साथ कुछ नहीं हो सकता है, तो उन्हें बहुत बड़ी गलतफहमी है। कानून हमेशा उनके उपर होता है। कानून की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।

इससे पहले पिछले महीने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया था कि राजभवन को सर्विलांस पर रखा गया है और यह कदम संस्था की पवित्रता को कम करने वाला है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के 8,000 से अधिक गरीब सनातन ब्राह्मण पुजारियों के लिए 1,000 रुपए मासिक भत्ते और मुफ्त आवास की घोषणा की। यह फैसला 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के आरोपों की काट को लेकर यह दांव चला है।

बनर्जी ने कहा, ''हमने पहले सनातन ब्राह्मण संप्रदाय को कोलाघाट में एक अकादमी स्थापित करने के लिए भूमि प्रदान की थी। इस संप्रदाय के कई पुजारी आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हमने उन्हें प्रतिमाह 1,000 रुपये का भत्ता प्रदान करने और राज्य सरकार की आवासीय योजना के तहत मुफ्त आवास प्रदान करके उनकी मदद करने का फैसला किया है।''

ममता बनर्जी ने लोगों को हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार सभी भाषाओं का सम्मान करती है और उसमें भाषायी आधार पर पूर्वाग्रह नहीं है।

नागराकाटा: पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में 283 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। यह एक ट्रक के अंदर 14 पैकेट में छिपा हुआ था। ट्रक अगरतला, त्रिपुरा से आ रहा था और गांजा लेकर उसे बिहार जाना था। पश्चिम बंगाल पुलिस ट्रक चालक को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख