पटना: केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने निजी क्षेत्र में आरक्षण की वकालत करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह अपने प्रदेश में इसे पहले लागू कर दिखाएं। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जंयती के अवसर पर लोजपा द्वारा आरक्षण विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामविलास ने निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की आरक्षण की वकालत करने वाले नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि वह इसे पहले अपने प्रदेश में क्यों नहीं लागू करते हैं। रामविलास ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर केंद्र पर दोषारोपण को गलत ठहराते हुए बिहार सरकार के प्रोन्नति में आरक्षण को खत्म करने पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ आंदोलन छेडेंगे। रामविलास ने बिहार में शराब की दुकानें बंद हो जाने के बाद भीतर-भीतर जहरीली शराब की दुकानों के चालू हो जाने का आरोप लगाते हुए नीतीश के शराबबंदी को लेकर देश भ्रमण पर कटाक्ष किया। रामविलास ने नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर गरीबों का दुश्मन एवं समाज को बांटने वाला तथा दलित एवं पिछड़ी जाति विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू से पूछा कि अगर वे दलित और पिछड़ी जाति के हितैषी हैं तो केवल ‘माइ’ (मुस्लिम-यादव) का नारा हमेशा क्यों लगाते रहते हैं।
रामविलास ने प्रदेश की महागठबंधन सरकार के हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए अपनी भविष्यवाणी दोहराई कि यह सरकार ढाई साल से अधिक नहीं चलने वाली है। उन्होंने उच्च जाति समुदाय से आने के बावजूद मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने में पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह की भूमिका और उनके प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि वे उन नाविकों में से थे जो धारा के विपरीत नाव को खेया करते थे।