ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

गोपालगंज: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के टॉपर्स घोटाले में रुबी राय की गिरफ्तारी को अनुचित ठहराया है। उन्होंने प्रदेश में छात्रों पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई को भी अनुचित और दमनात्मक बताया है। गोपालगंज के दौरे के पर आये केन्द्रीय मंत्री ने आज (रविवार) पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टॉपर्स घोटाले में छात्रों का कोई दोष नहीं है। इस सिस्टम को तोड़ने वाले सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं। जो लोग बोर्ड और परीक्षा के नियम- कायदों को तोड़कर कार्य किए हैं, उनका सीधा संबंध जदयू और सीएम नीतीश कुमार से हैं। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर और उनकी पत्नी उषा सिंहा सीधे तौर पर जदयू से जुडे़ हैं। उनको कहीं न कहीं से सत्ता का संपोषण मिलता रहा है। इसी के वजह से ऐसे घोटालों को शहर मिली है। इसलिए, इसमें शामिल छात्रों के भविष्य को चौपट नहीं किया जाए। हां, अगर उनके अभिभावक जांच में कहीं दोषी पाए जाते हैं, तो उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बना सिस्टम में सुधार के इस तरह के घोटालों पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति समाप्त हो गई है।

इसीलिए, ऐसे तत्व बिहार में सक्रिय हो गए हैं। उनपर कार्रवाई का यह एक ड्रामा चल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख