ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में असफल रहे बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। उन्‍होंने बुधवार सुबह राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने कहा कि संख्या बल उनके पास नहीं है, इसलिए वह इस्‍तीफा दे रहे हैं। उधर, कांग्रेस पार्टी मध्‍य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही है और राज्‍यपाल ने उसे 12 बजे मिलने का समय दिया है।

राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा, 'अब मैं मुक्‍त हूं, मैं आजाद हूं। मैंने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा दे दिया है। चुनाव में हार की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से मेरी है। मैंने कमलनाथ जी को बधाई दी है।' शिवराज ने कहा कि भाजपा के वोट बढे़ हैं लेकिन सीटों की संख्या कम हुई है। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने ने चर्चित कवि शिवमंगल सिंह सुमन की कविता के साथ अपनी बात खत्‍म की। उन्‍होंने कहा, 'ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्‍य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही वह भी सही।'

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होने वाली है। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलना तय है और मुख्यमंत्री कौन होगा, यह मतगणना के बाद साफ हो जाएगा। कमलनाथ ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, मैं पिछले तीन माह से राज्य में 140 सीट पर कांग्रेस के जीतने की बात कहता आया हूं और अब भी उस पर कायम हूं। मंगलवार को मतगणना से यह बात सामने आ जाएगी।

कांग्रेस में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा, मतगणना के बाद यह साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा द्वारा एग्जिट पोल के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर दिए गए बयान पर कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या जीत का श्रेय लेने के साथ शिवराज को हार का भी दोष लेना चाहिए, तो उन्होंने कहा, "यह भाजपा का मामला है, वे ही अपनी बात कहें।"

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के साथ मंगलवार को जारी कर दिए जाएंगे। नतीजे आने से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद रघुनंदन शर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के 'माई के लाल' बयान पर सवाल उठाए हैं। शर्मा ने कहा, 'लोगों का आक्रोश था कि सीएम ने इस प्रकार की बात कह दी कि 'कोई माई का लाल।' इससे हमारा नुकसान तो हुआ है और लगता है कि अगर इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं होता तो और 10-15 सीटें हमारी आतीं और ये अनिश्चितता की स्थिति नहीं बनती।'

बता दें, शिवराज सिंह चौहान ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि 'कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।' साथ ही शर्मा ने कहा, 'हो सकता है कि हमने गलतियां की हों। इसलिए एग्जिट पोल ऐसे आए हैं। ये गलत साबित हो सकते हैं, लेकिन यह हमारी उम्मीदों पर खरे भी नहीं उतरते। 200 प्लस सीटें तो छोड़िए, हमें पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, उतनी भी इस बार आ जाएं तो हम संतुष्ट होंगे। लेकिन अगर भाजपा के पास उतनी सीटें भी नहीं आती हैं, तब भी भाजपा बहुमत के साथ आएगी।'

दतिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘‘सर्वेयर’’ कौन है। वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में परिवार के साथ अवकाश बिताने के बाद शनिवार की सुबह वहां से रवाना होने से पहले चौहान ने एग्जिट पोल के सर्वे के सवाल पर मीडिया से कहा, ‘‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन है। दिन-रात जनता के बीच रहता हूं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।’’

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान अपने परिवार के साथ आज दतिया पहुंचे। उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किये। मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और वह यहां माई पीतांबरा का आशीर्वाद लेने आए हैं। सिंह अपने परिवार के साथ विशेष विमान से दतिया आए। हवाई पट्टी से वह सीधे पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मीडिया से केवल इतना ही कहा कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए पीतांबरा माई से प्रार्थना की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख