ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में असफल रहे बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। उन्‍होंने बुधवार सुबह राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने कहा कि संख्या बल उनके पास नहीं है, इसलिए वह इस्‍तीफा दे रहे हैं। उधर, कांग्रेस पार्टी मध्‍य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही है और राज्‍यपाल ने उसे 12 बजे मिलने का समय दिया है।

राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा, 'अब मैं मुक्‍त हूं, मैं आजाद हूं। मैंने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा दे दिया है। चुनाव में हार की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से मेरी है। मैंने कमलनाथ जी को बधाई दी है।' शिवराज ने कहा कि भाजपा के वोट बढे़ हैं लेकिन सीटों की संख्या कम हुई है। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने ने चर्चित कवि शिवमंगल सिंह सुमन की कविता के साथ अपनी बात खत्‍म की। उन्‍होंने कहा, 'ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्‍य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही वह भी सही।'

बता दें कि इस कविता को अक्‍सर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दुहराते थे। इससे पहले मध्‍य प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस को जनादेश नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख