ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: लगातार कोशिशों के बावजूद मंत्री पद पाने में नाकाम रही मध्य प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी विधायक रामाबाई ने कहा कि वह सभी मंत्रियों से ऊपर हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई वाली राज्य सरकार की वे किंगमेकर हैं। पथारिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामाबाई ने कहा कि वे मंत्री नहीं बनाए जाने के बावजूद अच्छा काम करती रहेंगी। विधायक रामाबाई ने कहा- “हम बन जाएं तो अच्छा काम करेंगे, नहीं बनें तो भी सही काम करेंगे... हम मंत्रियों के बाप हैं, हमने ही सरकार बनाई है।”

इससे पहले, 23 जनवरी को रामाबाई ने सरकार में मंत्री पद की अपनी मांग पर जोर देते हुए कहा था कि कर्नाटक जैसी स्थिति राज्य में न पैदा हो जाए इसलिए कमनाथ को अपने मंत्रियों को खुश रखना चाहिए। 7 जनवरी को पथारिया के विधायक ने संजीव सिंह कुशवाहा के लिए कैबिनेट में पद और खुद के लिए राज्य में मंत्री पद की मांग की थी।

राजगढ़: नरसिंहगढ़ रियासत के अंतिम महाराजा और गोवा के पूर्व राज्यपाल भानुप्रकाश सिंह का करीब 90 वर्ष की आयु में गुरुवार को इंदौर के एक निजी अस्पताल में देहावसान हो गया। वे नरसिंहगढ़ के भाजपा विधायक राज्यवर्धन सिंह के पिता थे। महाराजा भानुप्रकाश सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को नरसिंहगढ़ में होगा।

नरसिंहगढ़ के राजमहल भानु निवास पैलेस से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। जो राज परिवार के परंपरागत समाधि स्थल छारबाग पहुंचेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगें

आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का 55 वर्षीय किसान उस वक्त हैरान रह गया जब उसने देखा कि 23,815 रुपये के कृषि ऋण के स्थान पर उसके ऋण खाते से मात्र 13 रुपये ऋण के तौर पर माफ किये जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसान ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश में किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की योजना शुरू की गई है। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर निपानिया बैजनाथ गांव में रहने वाले किसान शिवलाल कटारिया ने बताया, पंचायत में लगी सूची में मैंने देखा कि मेरा 23,815 रुपये का कृषि ऋण माफ करने के स्थान पर केवल 13 रुपये माफ किए जा रहे हैं।

कटारिया ने बताया कि वह एक गरीब किसान है। वह और उसके बेटे का परिवार दो एकड़ जमीन पर सोयाबीन उगाकर घर चलाते हैं। उसने कहा, प्रदेश सरकार ने किसानों का दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था। वहीं, आगर मालवा के जिलाधीश अजय गुप्ता ने इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि वह इसे देखेंगे।

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने दावा किया है कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह प्रस्ताव भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का दिया गया था। गौर ने कांग्रेस ज्वाइन करने के दिग्विजय सिंह के प्रस्ताव की रिपोर्ट्स पर कहा, 'वह मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझे भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। मैंने उन्हें कहा कि मैं इस बारे में सोचूंगा।'

बाबू लाल मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं। वह अगस्त 2004 से नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। गौर का बयान ऐसे समय पर आया है, जब राज्य में राजनीतिक पार्टियां खरीद-फरोख्त पर बयानबाजी दे रही हैं। हाल ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने के लिये भाजपा द्वारा विधायकों को धन का लालच दिये जाने के कांग्रेस के आरोपों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर विवाद खड़ा हो गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख