ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का 55 वर्षीय किसान उस वक्त हैरान रह गया जब उसने देखा कि 23,815 रुपये के कृषि ऋण के स्थान पर उसके ऋण खाते से मात्र 13 रुपये ऋण के तौर पर माफ किये जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसान ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश में किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की योजना शुरू की गई है। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर निपानिया बैजनाथ गांव में रहने वाले किसान शिवलाल कटारिया ने बताया, पंचायत में लगी सूची में मैंने देखा कि मेरा 23,815 रुपये का कृषि ऋण माफ करने के स्थान पर केवल 13 रुपये माफ किए जा रहे हैं।

कटारिया ने बताया कि वह एक गरीब किसान है। वह और उसके बेटे का परिवार दो एकड़ जमीन पर सोयाबीन उगाकर घर चलाते हैं। उसने कहा, प्रदेश सरकार ने किसानों का दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था। वहीं, आगर मालवा के जिलाधीश अजय गुप्ता ने इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि वह इसे देखेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार का 18 जनवरी को मुख्यमंत्री पद का पदभार संभालने के कुछ घंटे बाद ही किसानों का दो लाख रुपये तक का ऋण माफ करने की घोषणा की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख