ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की विधायक रहीं ऊषा चौधरी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। चौधरी पिछली विधानसभा में सतना के रैगांव से बसपा विधायक थीं। इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली।

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे। चौधरी के अलावा भारतीय वन सेवा के अधिकारी रहे आजाद सिंह डबास ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों राजनीतिक व्यक्तियों की हत्या के तीनों मामलों में भाजपा के लोगों की भूमिका ही सामने आई है। बड़वानी जिले में भाजपा के बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या का खुलासा भी हो गया है। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक यांगचेन डी भूटिया ने बताया कि ठाकरे की हत्या भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ताराचंद राठौड़ और उसके बेटे ने कराई थी। पुलिस ने बाप-बेटे समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते पखवाड़े राज्य के मालवा-निमाड़ इलाके के मंदसौर, रतलाम व बड़वानी जिले में हत्या की तीन वारदातें सामने आई थीं। इनको लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था। पुलिस के अनुसार मनोज ठाकरे की हत्या में राजनीतिक द्वेष की बात सामने आ रही है। ठाकरे की वजह से वरिष्ठ नेता राठौड़ का प्रभाव पार्टी में कम हो रहा था। इसी वजह से राठौड़ ने ठाकरे को रास्ते से हटाने के लिए बिस्टान के अनिल नामक शख्स को पांच लाख में सुपारी देकर हत्या करवा दी।

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माह के भीतर 'प्रोजेक्ट गौशाला' के तहत 1000 गौशाला खोलने का निर्णय किया है। इनमें एक लाख निराश्रित गौवंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा। यह पहली बार होगा जब प्रदेश में सरकारी गौशालाएं खुलेंगी। पिछले साल नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वचन पत्र में कहा गया था कि हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलेंगे और संचालन हेतु अनुदान देंगे।

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को यहाँ मंत्रालय में 'प्रोजेक्ट गौशाला की समीक्षा की और कांग्रेस के वचन पत्र का एक और वचन पूरा करते हुए प्रोजेक्ट गौशाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 614 गौशालाएँ हैं जो निजी क्षेत्र में संचालित है और राज्य में अब तक एक भी शासकीय गौशाला नहीं है।

भोपाल: विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सरताज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। सरताज सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव की हार का कारण मंत्री नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जिम्मेदार हैं। वही उन्होंने बाबूलाल गौर को लेकर कहा कि अगर भाजपा उन्हें टिकट नही देगी को कांग्रेस उन्हें भोपाल से प्रत्याशी बनाएगी और यह सीट कांग्रेस के कब्जे में होगी।

सरताज सिंह के बयान के बाद राजनैतिक गलियाओं में हलचल मच गई है। वही भाजपा हमलावर हो चली है। दरअसल, आज मीडिया से चर्चा को दौरान सरताज सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान का चुनाव मुख्यमंत्रियों के कारण नहीं बल्कि मोदीजी के कारण हारे हैं। नोटबन्दी और जीएसटी जैसा फैसला हार का बड़ा कारण बना। उन्होंने कहा कि जनता को मोदीजी से जो अपेक्षा थी, उस पर भी वो 15-20 प्रतिशत ही पूरी कर पाए। लोगों के फीडबैक के आधार पर यह कह रहा हूँ। जब मोदीजी का नाम नहीं था तब मैं मोदीजी का समर्थक था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख