ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

खरगोन: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आयेगें तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुब्बारा फट जायेगा। खरगोन लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ गाविन्द मुजाल्दे के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी, कांग्रेस पार्टी ने, युवाओं, किसानों, मजदूरों, माताओं, बहनों ने नरेन्द्र मोदी वाला गुब्बारा फोड़ दिया है, भड़ास, खत्म। गुब्बारे में से हवा निकली। 23 तारीख को धड़ाम से आवाज आने वाली है।’’

प्रधानमंत्री मोदी के एक साक्षात्कार, जिसमें मोदी को दिन में 21 घंटे काम करने और मात्र तीन घंटे सोने के चलते अत्याधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री बताया गया, का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती देते हुए कहा, ‘‘आप 21 घंटे जागते हो, आओ बहस करो मेरे साथ, भ्रष्टाचार पर बातचीत करा लो। जहां चाहे वहां बुला लो। संसद में, गुजरात में। आप खुल के बोलिये और मैं खुल के बोलूंगा। मैं गारंटी देता हूं हिन्दुस्तान के युवाओं को कि 15 मिनट की बहस के बाद चौकीदार जी हिन्दुस्तान के युवाओं को अपना चेहरा नहीं दिखा पायेगें।’’

शुजालपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा, आरएसएस एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में उनके परिवार के प्रति नफरत है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उन्हें (मोदी) झप्पी दी है और देता रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोदीजी की नफरत को नफरत नहीं सिर्फ प्यार हरा सकता है। मध्य प्रदेश की देवास लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद टिपनिया के समर्थन में शुजालपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ''हममें नफरत नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता के दिल में आपको नफरत नहीं मिल सकती। भाजपा के लोगों के दिल में, आरएसएस के लोगों के दिल में, नरेन्द्र मोदी के दिल में नफरत है, गुस्सा है।"

उन्होंने कहा, ''हमारा काम उस नफरत को मिटाना है। नरेन्द्र मोदी जी मुझ पर हमला करते हैं, मेरे पिता के बारे में बोलते हैं। दादी के बारे में बोलते हैं। परदादा के बारे में नफरत से बोलते हैं, गुस्से से बोलते है और मैं जाके झप्पी देता हूं, प्यार से जाके गले लग जाता हूं। नरेन्द्र मोदी जी आप हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री हैं। इस देश की शक्ति आपके पीछे खड़ी है, नफरत मिटाइये, प्यार से काम कीजिये। आपका ही फायदा होगा। पांच साल से मैं नरेन्द्र मोदी जी को यही कह रहा हूं।"

भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर में जनसभा के दौरान पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, मोदीजी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में। सिद्धू ने भाजपा की तुलना 'काले अंग्रेजों' से कर दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है। यह मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। उन्होंने गोरों से आजादी दिलाई थी और तुम इंदौर वाले अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धू को समझ नहीं आ रहा कि गोरा कौन और काला कौन। सिद्धू पर राहुल गांधी की संगत का असर हो रहा है। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को इतनी गालियां दी गईं। सिद्धू देश तोड़ने वालों में से एक हैं।

भोपाल: लोकसभा स्पीकर व भाजपा सांसद सुमित्रा महाजन को डॉक्टरों के सामने सरकारी योजनाओं की तारीफ करना महंगा पड़ गया। दरअसल, महाजन शुक्रवार को इंदौर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं का गुणगान कर रही थीं। इस पर डॉक्टर भड़क गए। एक डॉक्टर ने तो गुस्से में महाजन के हाथ से माइक छीन लिया।

आईएमए के कार्यक्रम में पहुंची सुमित्रा महाजन ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है। महाजन ने मोदी सरकार की स्वच्छ भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा सरकार के एक भी मंत्री पर एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। जैसे ही महाजन ने आयुष्मान भारत योजना का नाम लिया डॉक्टर आक्रोशित हो गए। यूरोलॉजिस्ट डॉ. केएल बंडी और डॉ. नरेंद्र पाटीदार ने मेडिक्लेम और आयुष्मान भारत योजना को गलत बताया। महाजन ने कहा कि सामान्य ऑपरेशन के अस्पताल तीन से चार लाख रुपये ले रहे हैं। महाजन ने आगे कहा लोग मेरे पास मदद के लिए आते हैं। कई बार अस्पताल के बिल देखकर मैं चौंक गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख