ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

रतलाम (मध्यप्रदेश): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में पांच वर्षों में सिर्फ प्रचार ही हुआ है, काम कुछ नहीं हुआ। झाबुआ-रतलाम लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा में प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा नेताओं पर नोटबंदी, किसान कर्ज माफी, किसान आत्महत्या, युवा रोजगार जैसे देश के मुद्दों पर पांच साल में काम के बजाय केवल बढ़चढ़ कर प्रचार करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये सच नहीं कहते, ये आपको झूठ से गुमराह करना चाहते हैं ताकि इनकी सत्ता बनी रहे। ये सत्ता में रहे और आपको कुचल डालें, इस लोकतंत्र को तोड़ डालें। इसलिये ये चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है।’’ कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत एनडीए सरकार के पांच साल के शासन के शासन के दौरान देश में पांच करोड़ रोजगार खत्म हुए हैं। केवल नोटबंदी के कारण देश में 50 लाख रोजगार कम हुए। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से पूरे पांच सालों से अजीब सा सिलसिला चल रहा है। पूरे पांच साल में प्रचार ही प्रचार चल रहा है और काम नहीं हो रहा है।

रतलाम: 'देश गालीभक्‍ति से चलेगा या राष्‍ट्रभक्‍ति से चलेगा?' मध्‍यप्रदेश के रतलाम में अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान का फिर जिक्र किया, जिसमें 1984 के सिख दंगों को के विषय में पित्रोदा ने कहा था कि 'हुआ तो हुआ'। पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं, कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरु करते हैं, लेकिन हमेशा याद रखिएगा, कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते। पीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा इसके लिए कांग्रेस का एक ही जवाब है, 'हुआ तो हुआ'। उन्‍होंने कहा कि कुछ दिन पहले यहां के सपूत लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह जी ने आग के दौरान अपने युद्धपोत को बचाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं उन्हें और उनके परिवार को नमन करता हूं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस का नामदार परिवार है। ये लोग पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं। जब सवाल उठते हैं तो वो कहते हैं, 'हुआ तो हुआ'।

खंडवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारी धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए हिंदू आतंकवाद का षड्यंत्र रचा। पीएम मोदी ने खंडवा में कहा कि मैं अपने अच्छे कार्यों के लिए चुनाव प्रचार कर रहा हूं जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी फर्जीवाड़े एवं खराब कार्यों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये कितने भी हवन करा दें, ये कितने भी जनेऊ दिखा दें, पुलिस को भगवा ड्रेस भी सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे।

उन्होंने कहा कि 1984 में सिखों के साथ अत्याचार हुआ, कत्लेआम हुआ, ये कहते हैं- हुआ तो हुआ। भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस के हवाले कर दिया गया, कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया गया, इस कांड के गुनहगार को भगा दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने को कहा था। किसानों का कर्ज माफ हुआ क्या? कांग्रेस की झूठ और वादाखिलाफी की ये जीती जागती सच्चाई है।

भोपाल: मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ से भाजपा उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, "आजादी के समय अगर नेहरू जिद नहीं करते तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते। मोहम्मद जिन्ना , एक एडवोकेट, एक विद्वान व्यक्ति थे। अगर उस वक्त फैसला लिया होता कि हमारे प्रधानमंत्री मोहम्मद जिन्ना बनेंगे तो इस देश के टुकड़े नहीं होते।" गुमान सिंह डामोर झाबुआ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। वह मध्य प्रदेश के एकमात्र विधायक हैं, जिन्हें बीजेपी की ओर से टिकट मिला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख