ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुरैना: कांग्रेस पर मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट के बसपा उम्मीदवार को डरा-धमकाकर और खरीद-फरोख्त के जरिये अपने पक्ष में करने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को उनकी पार्टी में तोड़फोड़ न करने की कांग्रेस को चेतावनी दी। मुरैना के मेला ग्राउंड में मुरैना लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने आरोप लगाया, ''हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी को कांग्रेस ने डरा धमकाकर और खरीद फरोख्त के जरिये अपने पक्ष में किया है, जो एक बड़ा धोखा है।

बसपा प्रमुख ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में उनकी पार्टी मध्य प्रदेश या कहीं भी कांग्रेस और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बसपा में तोड़फोड़ का काम न करे, नहीं तो उसे भविष्य में काफी महंगा पड़ेगा और वह इन करतूतों का ब्याज सहित बदला लेंगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा ही काम करने के लिये हमने केंद्र की पूर्व अटल बिहारी सरकार को गिरा दिया था। उन्होंने गुना संसदीय क्षेत्र के बसपा मतदाताओं से अपील कि बसपा प्रत्याशी के कांग्रेस में चले जाने के बाद भी बसपा के चुनाव चिन्ह पर ही वोट करें, ताकि कांग्रेसियों को समझ में आ जाये कि वे (मतदाता) बिकाऊ नहीं हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुना लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार लोकेन्द्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गये थे। सिंह ने गुना लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना समर्थन दिया है और स्वयं को चुनावी दौड़ से बाहर घोषित कर दिया है।

बसपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व घोषणा की थी कि वह किसानों का कर्जा माफ करेंगे लेकिन कर्जा माफ नहीं हुआ, बेरोजगारी भी दूर नहीं हुई और बेरोजगारों को भत्ता भी नहीं मिला बल्कि बड़े बड़े पूंजीपतियों की तिजोरी भरने के लिए यहां काम किए जा रहे हैं।

मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यह ''जुमलेबाजों की सरकार है। इसने अपने घोषणापत्र में किये वादे कभी पूरे नहीं किए हैं। यह पूंजीपतियों और धन्ना सेठों को मालामाल करने में लगी हुई है और देश के प्रधानमंत्री इनकी चौकीदारी कर रहे है। नोटबंदी और जीएसटी को बिना योजना के लागू करने को गलत कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश का व्यापार प्रभावित हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख