ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

भोपाल: केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री पद का कोई एजेंडा नहीं है। गडकरी ने दावा कि भाजपा इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। सड़क निर्माण, जलमार्ग, कृषि सहित मोदी सरकार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, इस चुनाव में विकास का एजेंडा ही हमारा एजेंडा होगा। उसी के नाम पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि देश ‘सुपर इकोनॉमिक पावर’ बने।

गडकरी ने दावा करते हुए कहा कि जितना काम कांग्रेस ने अपने 50 साल के शासनकाल के दौरान नहीं किया हमने पिछले पांच साल में कर दिया है। गडकरी ने लोगों से कहा कि वे गरीबी, भुखमरी एवं बेरोजगारी को दूर करने के लिए मोदी को वोट दें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख