ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को जेल होने से मध्यप्रदेश की पवई विधानसभा सीट खाली हो गई है। भोपाल की विशेष अदालत ने शुक्रवार को पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी और 12 अन्य को दो साल की सजा सुनाई। साथ ही उनपर साढ़े तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। भाजपा विधायक को 2014 में तहसीलदार पर हमला करने को लेकर सजा सुनाई गई है।

प्रहलाद लोधी पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा के तहसीलदार के साथ बीच रोड रोककर मारपीट की। 2014 में पन्ना जिले की रैपुरा तहसील में नोनीलाल लोधी द्वारा रेत का अवैध खनन किया जा रहा था, इसके रोकने के लिए वहां के तहसीलदार मौके पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने इसका विरोध करते हुए तहसीलदार के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया था।

इंदौर: इंदौर के विजयनगर इलाके में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग में फंसे हुए कई लोगों को फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन ने होटल से सटी दूसरी इमारतों को भी एतियातन खाली करवा लिया था।

आशंका जताई जा रही है कि होटल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। इसकी वजह से यह बहुत तेजी से फैल गई। फिलहाल होटल के बाहरी हिस्से में लगे आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर आग बुझाने का काम अब भी जारी है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है, वह स्थिर और मजबूत है, लेकिन भाजपा इसे अस्थिर बताकर लोगों के बीच भ्रम फैला रही है। सिंह ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जिले के बोरी में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहां कि कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार है। कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के हितो को ध्यान में रखती है।

उन्होंने कहां कि भाजपा के नेता सिर्फ अफवाहे फैला कर लोगों को भ्रमित कर रहे है। यहां कांग्रेस सरकार स्थिर और मजबूत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वंय और कांतिलाल भूरिया रिटायरमेेंट की दहलीज पर हैं। कांतिलाल भूरिया का यह अंतिम चुनाव है, इसलिए उन्हें ये चुनाव जितवाएं। उन्होंने कहां कि प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से किसानों का कर्जा माफ कर रही है।

जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रदेश के मंत्री लखन घनघोरिया को निर्देश दिया है कि वह अपनी जनसभाओं की उन वीडियो क्लिपिंग को यूट्यूब पर अपलोड करें, जिनमें उन्होंने अदालती आदेश के खिलाफ दिये अपने पूर्व के एक बयान को लेकर माफी मांगी थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आरएस झा एवं न्यायमूर्ति वी के शुक्ला की पीठ ने बृहस्पतिवार को यह निर्देश जारी किये।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री के लिए पैरवी कर रहे वकील जुबिन प्रसाद ने मीडिया को शुक्रवार को बताया कि चूंकि याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा था कि मंत्री ने अतिक्रमण नहीं हटाने का अपना बयान यूट्यूब पर अपलोड किया था, इसलिए अदालत ने मंत्री द्वारा दिये गये अपने स्पष्टीकरण का वीडियो भी यू-टयूब पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में मदनमहल एवं सिद्ध बाबा पहाड़ी सहित अन्य पहाड़ियों पर सैकड़ों लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है। इस मामले में गढ़ा गौंडवाना संरक्षक संघ के किशोरीलाल भलावी एवं अधिवक्ता जकी अहमद सहित अन्य की याचिकाओं पर उच्च न्यायालय ने यहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख