भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुए नुकसान में राहत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी को गुरुवार को लिखे अपने पत्र में सिंधिया ने कहा, मुझे सूचित किया गया है कि मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र को 10,000 करोड़ रुपये का राहत का प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुई भारी क्षति के दृष्टिगत आपसे विनम्र आग्रह है कि अति शीघ्र केंद्र सरकार से राहत राशि जारी करने हेतु निर्देशित करें।
उन्होंने कहा कि हमारे किसानों व जनता को इस संकट की घड़ी में सहायता की सख्त जरूरत है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जैसा कि आपको विदित है कि मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। मैंने प्रदेश के 10 से अधिक बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित जिलों का दौरा किया। अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रदेश की फसलें लगभग पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्रीय सर्वे दल द्वारा प्रदेश का प्रारंभिक दौरा किया गया है और नुकसान की जानकारी ली गई है।