ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर आरोप लगाए हैं कि उनका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है। अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक ने करोड़ों की ज़मीन 30 लाख में खरीदी। इस पर अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी है। नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि दीवाली के बाद बम फोड़ूंगा, बम तो नहीं फूटा, लेकिन मैं कल अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम जरूर फोड़ूंगा। मैं कल सुबह 10 बजे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था, इसकी जानकारी दूंगा।

उन्होंने कहा, मेरा अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है। कुर्ला की जमीन पर एक हाउसिंग सोसाइटी है। आरोप वाली जमीन पर हम किराएदार थे। सलीम पटेल से जमीन ली गई थी। सरदार वली खान का घर उसी कंपाउंड में था। 62 साल के जीवन में ऐसे आरोप नहीं लगे। फडणवीस को जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं। अगर आप कह मैंने किसी बम ब्लास्ट के दोषी से जमीन नहीं खरीदी। मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा है कि नवाब मलिक के परिवार के कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है और उन्होंने मुंबई बम कांड के दोषी से बेहद कम कीमतों पर जमीन खरीदी। उन्होंने सवाल किया कि मुंबई बम धमाकों के दोषियों से आखिर उन्होंने जमीन क्यों खरीदी। ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 30 लाख रुपये में दे दी? जबकि ये जमीन करोड़ों की थी। फडणवीस ने इस दौरान दो लोगों का नाम लिया।

उन्होंने कहा कि सरदार शाह वली खान को 1993 बम ब्लास्ट केस में उम्रकैद हुई थी। उसने टाइगर मेमन की मदद की थी और बम कहां रखने इसकी रेकी भी की थी। टाइगर मेमन की गाड़ियों में आरडीएक्स भी उसी ने लोड करवाया था। दूसरा सलीम पटेल का जिक्र करते हुए वह बोले कि पटेल दाऊद इब्राहिम का आदमी था। वह हसीना पारकर का ड्राइवर और बॉडीगार्ड था। हसीना जब अरेस्ट हुई थीं, तो सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था।

मुंबई: मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक टैक्सी ड्राइवर की कॉल आई थी की दो लोग उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछ रहे थे। एंटीलिया का लोकेशन पूछने वाले दोनों लोगों के हाथ में बैग था, जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और एक शख्स को नवी मुंबई से हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह शख्स एंटीलिया को देखने के लिए पता पूछ रहा था। जिस गाड़ी से पता पूछा गया था वो गाड़ी वेगन आर थी, जो पुलिस ने खोज निकाली है। ये एक टूरिस्ट गाड़ी थी। जिस व्यक्ति से पता पूछा गया था, वह गुजराती टैक्सी ड्राइवर था। जो टूरिस्ट टैक्सी चलाता है। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला हैं

बता दें कि टैक्सी ड्राइवर की कॉल को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत एंटीलिया और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस के मुताबिक, टैक्सी चालक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया था। उसके मुताबिक, एक दाढ़ी वाले व्यक्ति ने किला कोर्ट के सामने उससे एंटीलिया के बारे में पूछताछ की थी।

मुंबई: मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक टैक्सी ड्राइवर की कॉल आई थी की दो लोग उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछ रहे थे। एंटीलिया का लोकेशन पूछने वाले दोनों शख्श के हाथ में बैग था, जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी।

टैक्सी ड्राइवर की कॉल को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत एंटीलिया और वहां, आसपास के इलाक़े में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक टैक्सी चालक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया था। उसके मुताबिक़ एक दाढ़ी वाले व्यक्ति ने किला कोर्ट के सामने उससे एंटीलिया के बारे में पूछताछ की थी। जिस संदिग्ध ने पता पूछा था, उसके पास एक बड़ा बैग था। पुलिस ने उस इलाक़े की सीसीटीवी फुटेज मंगवाई है और चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी है। टैक्सी ड्राइवर से डीसीपी रैंक के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की सुरक्षा निगरानी बीते फरवरी माह से और कड़ी कर दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख