ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर आक्रामक रुख एख्तियार किए हुए हैं। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मलिक ने शनिवार को कहा कि मैंने आर्यन खान मामले में एसआईटी जांच की मांग की थी। अब दो विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देखते हैं अब कौन वानखेड़े और उसकी प्राइवेट आर्मी को बेनकाब करता है।

समीर वानखेड़े को हटाया गया

मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने आर्यन खान से फिरौती की मांग और उनके अपहरण के लिए समीर दाऊद वानखेड़े की भूमिका की जांच के लिए एसआईटी की मांग की थी। अब दो एसआईटी टीमें गठित (केंद्र और राज्य) की गई हैं, देखते हैं इनमें से कौन सी एजेंसी वानखेड़े के काले कारनामों की पोल खोलती है और उन्हें तथा उनकी खुराफाती प्राइवेट आर्मी को बेनकाब करती है।"

एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच से हटाया गया है। आर्यन खान ड्रग्स मामले वानखेडे़ पर 8 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप है। वानखेड़े को हटाए जाने के बाद मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गई है।

ये तो बस शुरुआत है: नवाब मलिक

वानखेड़े को हटाए जाने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि कुल 26 ऐसे मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत है। मलिक ने कहा, 'आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया। कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत है। ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे।'

समीर वानखेड़े की सफाई

समीर वानखेड़े ने एक चैनल से कहा कि उन्होंने खुद ही हाईकोर्ट में एक पिटिशन दायर कर उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच सीबीआई या एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की थी। उसी को आधार बनाकर दिल्ली के बड़े सीनियर अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है, जो अब आर्यन खान मामले और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान केस की भी जांच करेगी। मुझे कहीं से हटाया नही गया है। मैं उन मामलों का जांच अधिकारी नही था। मैं अपनी जगह पर हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख