ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अपना उम्मीदवार नहीं उतारने के अनुरोध के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने अंधेरी का चुनाव निर्विरोध कराने की वकालत की है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने निवास सिल्वर ओक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि अंधेरी का उपचुनाव निर्विरोध होना चाहिए।

मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक रमेश लटके के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव के लिए बीजेपी के मुर्जी पटेल ने नामांकन दाखिल किया है।

शरद पवार ने आज याद दिलाया कि गोपीनाथ मुंडे की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद महाराष्ट्र में उपचुनावों की घोषणा की गई। उस समय उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के रूप में फैसला किया था कि अगर गोपीनाथ मुंडे के परिवार का कोई सदस्य चुनाव में खड़ा होगा तो पार्टी उसके सामने कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

मुंबई: मुंबई में होने वाले उप-चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से खास अनुरोध किया है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा को चाहिए कि वो आगामी उपचुनाव में रुतुजा लटके जो अपने पति रमेश लटके के निधन के बाद इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं, के खिलाफ कोई उम्मीदवार ना उतारे, ताकि रुतुजा लटके जीत सके। रमेश लटके अंधेरी पूर्व से विधायक थे, उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। राज ठाकरे ने आगे लिखा कि अगर हम ऐसा करते हैं तो यह रमेश लटके के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुझे उम्मीद है कि आप मेरा ये प्रस्ताव स्वीकार जरूर करेंगे।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही उद्धव ठाकरे गुट ने राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन शिवसेना के एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर उम्मीदवार को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि रुतुजा लटके पर दूसरी तरफ से चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। अंधेरी वेस्ट सीट पर शिवसेना के विधायक रमेश लटके का इस साल निधन हो गया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले अंधेरी ईस्ट उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उद्धव ठाकरे का गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके का इस्तीफा बीएमसी ने मंजूर कर लिया है। अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में ऋतुजा का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार से होने जा रहा है। दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके मुर्जी पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद ऋतुजा लटके अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

शिवसेना में फूट के बाद उद्धव ठाकरे गुट पहली बार चुनाव लड़ रहा है। उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से ऋतुजा लटके मशाल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी। आगामी बीएमसी चुनाव से पहले अंधेरी पूर्व उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। इस चुनाव को उद्धव-एमवीए गठबंधन बनाम भाजपा और शिंदे गुट के वर्चस्व की लड़ाई माना जा रहा है।

नागपुर: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने माओवादियों से कनेक्शन रखने के कथित आरोपों से बरी कर दिया है। दोषसिद्धि और आजीवन कारावास के खिलाफ दायर उनकी याचिका स्वीकार करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने आज ये फैसला सुनाया है। जस्टिस रोहित देव और जस्टिस अनिल पानसरे की खंडपीठ ने उन्हें तत्काल रिहा करने का भी आदेश दिया है।

साल 2017 में महाराष्ट्र की गढ़चिरौली की अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ साईबाबा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शारीरिक रूप से 90 फीसदी दिव्यांग साईबाबा को 2014 में नक्सलियों को समर्थन देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साईबाबा शुरू से ही आदिवासियों-जनजातियों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। जीएन साईंबाबा, जो शारीरिक अक्षमता के कारण व्हीलचेयर से बंधे हैं, वर्तमान में नागपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं।

पीठ ने मामले में पांच अन्य दोषियों की अपील को भी स्वीकार कर लिया और उन्हें भी बरी कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख