ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

औरंगाबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को महाराष्ट्र के किसानों का आह्वान किया कि वे अपने राज्य में कृषक समुदाय की सरकार बनवाएं। राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की महाराष्ट्र में तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अबकी बार किसान सरकार।''

उन्होंने किसानों से जिला परिषद चुनावों में बीआरएस को जिताने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में प्रशासन का तेलंगाना मॉडल हो।'' राव ने कहा कि किसान अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में 13 महीने तक आंदोलन करना पड़ा था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेद जताया और उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत को बदलने के लिए अलग तरह की सोच चाहिए. बीआरएस किसी वर्ग या धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए है।'' राव ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में स्थायी कार्यालय बना रही है। उन्होंने कहा कि देश में जरूरत से दोगुना पानी उपलब्ध है, लेकिन फिर भी पेयजल का अभाव है।

जलगांव: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार का ‘‘डेथ वारंट'' जारी हो गया है और यह अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी। हालांकि, सत्तारूढ़ शिवसेना (शिंदे के नेतृत्व वाली) ने राउत को ‘फर्जी ज्योतिषी' करार दिया और कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) में ऐसे कई नेता हैं, जो इस तरह की भविष्यवाणियां करते हैं।

शिवसेना के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े के प्रमुख नेता राउत ने जलगांव में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य राउत उच्चतम न्यायालय में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे, जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है, जिन्होंने उद्धव के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी। राउत ने दावा किया, ‘‘मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी।

मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को अतीक अहमद हत्याकांड का जिक्र किए बगैर इशारों-इशारों में यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश संविधान और कानून से चलता है। अगर सत्ताधारी ताकतें संविधान और कानून की अनदेखी कर कदम उठाने की आदत डालेंगी तो हम गलत रास्ते पर चले जाएंगे। अगर कानून को भूलाकर कदम उठाए जा रहे हैं, संविधान और कानून को हाथ में लेकर बात की जाती है और अगर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जाती है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है।

राउत का दावा- विधानसभा चुनाव में 180-185 सीटें जीतेंगे

दूसरी ओर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने अजित पवार को लेकर चल रही अटकलों के बीच राकांपा नेता के पलटवार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि यह पूरी तरह झूठा बयान है और अजित पवार ने आज साफ कर दिया कि वह राकांपा में हैं। बीजेपी लगातार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ ऐसा करती रहती है, एमवीए उनके साथ कभी नहीं जाएगा।

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों से फिर से हलचल देखने को मिल रही है। एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं। लेकिन आज अजित पवार ने खुद सामने आकर इस बात का खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी में हूं और रहूंगा। इस बयान के साथ ही अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लग गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने आज मीडिया पर "बिना किसी कारण के अफवाहें फैलाने" का आरोप लगाते हुए इस बात से इंकार किया कि वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में जाने की योजना बना रहे थे। पवार ने एनसीपी और महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन में दरार की बात करते हुए कहा, "किसी भी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है और मैं एनसीपी के साथ हूं और एनसीपी के साथ रहूंगा।"

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इतने हल्ले के बीच एनसीपी कार्यकर्ता भ्रमित हो रहे हैं। इससे पहले, अजीत पवार के चाचा और पार्टी प्रमुख शरद पवार ने भी अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख