ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पुणे पुराने मार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई। ये दर्दनाक हादसा खोपोली पुलिस थाना के तहत शिंगरोबा मंदिर के पीछे घाट पर हुआ। रायगढ़ के खोपोली इलाके में बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 29 अन्य लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पारंपरिक संगीत मंडली के सदस्यों को ले जा रही निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी, तभी तड़के करीब 4:50 बजे राजमार्ग पर शिंग्रोबा मंदिर के पास खाई में गिर गई। बस में 41 यात्री सवार थे।

सीएम शिंदे ने अस्पताल पहुंच घायलों से की मुलाकात

घायलों से मिलने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ के खोपोली इलाके में स्थिति का जायजा लिया। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घार्गे ने कहा कि घायल और मरने वालों में मुंबई के सायन और गोरेगांव और पड़ोसी पालघर जिले के विरार के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि घायलों को खोपोली ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में 'महा विकास आघाड़ी' गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। हाल के दिनों में विनायक दामोदर सावरकर, पीएम मोदी की डिग्री, और जेपीसी जांच की मांग को लेकर गठबंधन के तीनों दलों कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट के अलग-अलग राय है। इस बीच मंगलवार शाम उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की। बाद में शरद पवार ने मीडिया के सामने आकर कहा कि गठबंधन में 'सबकुछ ठीक' है।

उद्धव ठाकरे से मीटिंग के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'कुछ मुद्दों पर अलग राय हो, तब भी महा विकास आघाड़ी के गठबंधन को एकसाथ काम करते रहना चाहिए। आने वाले दिनों में कुछ कार्यक्रम होंगे। उसमें हर कोई सहभागी होगा। मीटिंग में इसपर भी चर्चा हुई है।'

वहीं, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के संजय राउत ने कहा, 'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मंगलवार को उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने मीटिंग की है। मीटिंग लगभग डेढ़ घंटे चली। महा विकास आघाड़ी के भविष्य के बारे में चर्चा हुई है। वहीं, बीजेपी जिस तरह से विपक्ष को ब्लैकमेल कर रही है, इस बारे में भी चर्चा हुई है।'

मुंबई: महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल जिले के पास में बाबा जी महाराज मंदिर के सामने रविवार के दिन शाम महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण शुरू था। लेकिन इसी दौरान तेज तूफान हवा और बारिश में नीम का भारी भरकम पुराना नीम का पेड़ टीन शेड के ऊपर गिर गया। इसी टीन शेड के नीचे कई भक्त खड़े थे। जिनमें से कई लोग इसके नीचे दब गए।

जानकारी के मुताबिक पेड़ गिरने से 35 से 40 भक्त इसके नीचे दब गए थे। जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हुई तो 5 जख्मी हुए। जिनका इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में जारी है। हालांकि घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय लोगों ने और बालापुर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीन शेड के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।

स्थानिक हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने पेड़ कटाई की. शेड को गैस कटर से काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला गया।

नई दिल्ली: पीएम मोदी की डिग्री को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि आज देश के सामने डिग्री का सवाल है क्या ? आपकी डिग्री क्या है? मेरी डिग्री क्या है? क्या ये राजनीतिक मुद्दा है? बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए। ये मुद्दे ही असल मुद्दे हैं। आज धर्म जाति के नाम पर लोगों में दूरियां पैदा की जा रही हैं, महाराष्ट्र में आज बेमौसम बरसात की वजह से फसलें बर्बाद हो गईं, इसपर चर्चा जरूरी है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों में पीएम मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सवाल पूछ चुके हैं। रविवार को ही दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल खड़े किए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज से हम एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। उस अभियान से आप के नेता हर रोज़ अपनी डिग्री को सामने रखेंगे और दिखाएंगे। मैंने डीयू से बीए किया उसके डिग्री है, ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री की है। सब ओरिजिनल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख