मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों से फिर से हलचल देखने को मिल रही है। एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं। लेकिन आज अजित पवार ने खुद सामने आकर इस बात का खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी में हूं और रहूंगा। इस बयान के साथ ही अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लग गया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने आज मीडिया पर "बिना किसी कारण के अफवाहें फैलाने" का आरोप लगाते हुए इस बात से इंकार किया कि वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में जाने की योजना बना रहे थे। पवार ने एनसीपी और महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन में दरार की बात करते हुए कहा, "किसी भी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है और मैं एनसीपी के साथ हूं और एनसीपी के साथ रहूंगा।"
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इतने हल्ले के बीच एनसीपी कार्यकर्ता भ्रमित हो रहे हैं। इससे पहले, अजीत पवार के चाचा और पार्टी प्रमुख शरद पवार ने भी अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था।
शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा, "रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है। अजीत पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई। वह पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, यह सब आपके दिमाग में चल रहा है।"