ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार के आश्वासन के बाद किसानों और आदिवासियों ने अपना मार्च फिलहाल रोक दिया है, लेकिन उनके प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनके मुद्दों के समाधान के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे मुंबई की तरफ कूच करेंगे।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक विनोद निकोल ने कहा, ‘‘हमने मार्च फिलहाल रोक दिया है। हम सरकार से ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे मुद्दों का समाधान किया जाए, वरना हम मुंबई की ओर कूच करेंगे।'' माकपा नेता एवं पूर्व विधायक जावा गावित इस मार्च की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने नासिक से अपनी पदयात्रा शुरू की थी। गावित ने कहा कि जब तक सरकार अधिकारियों को आदेश जारी नहीं करती, वे डटे रहेंगे।

किसानों की मांगों में प्याज उत्पादकों को तत्काल 600 रुपये प्रति कुंतल की वित्तीय राहत देना, लगातार 12 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और कृषि ऋण माफा करना आदि शामिल हैं। मार्च वर्तमान में मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर वासिंद में है।

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा एक डिज़ाइनर के खिलाफ की गई शिकायत ने ट्विटर पर अल्फ़ाज़ की जंग को जन्म दे दिया है। धमकी और साज़िश के आरोपों से जुड़े इस केस को लेकर राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और अमृता फडणवीस के बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक दूसरे के खिलाफ तानों-उलाहनों का दौर शुरू हो गया है।

'अनिक्षा' नामक महिला तथा उसके पिता का नाम अमृता फडणवीस ने एफआईआर में लिखवाया है, जो 20 फरवरी को दर्ज की गई। अमृता फडणवीस का आरोप है कि महिला ने उन्हें एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की और उसके पिता के खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप की आग्रह किया। महिला के पिता कई सालों से कथित रूप से गिरफ़्तारी से बचते रहे हैं। अनिक्षा ने कथित रूप से अमृता को कई बुकी की जानकारी देने की भी पेशकश की, ताकि 'पैसे कमाने में अमृता को मदद मल सके।' अनिक्षा खुद भी एक वांछित बुकी अनिल जयसिंघानी की बेटी है।

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक सनसनीखेज आरोप पर कि एक सट्टेबाज की बेटी ने उन्हें धमकाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश की, राज्य विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। सट्टेबाज की बेटी अनीक्षा को गिरफ्तार कर लिया गया है। विपक्षी दल कांग्रेस और एनसीपी के अजीत पवार ने सवाल किया कि राज्य के गृह मंत्री की पत्नी को इस तरह कैसे निशाना बनाया जा सकता है?

अमृता फडणवीस ने खुद को डिजाइनर बताने वाली महिला के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने उस पर साजिश करने का आरोप लगाया है। 20 फरवरी को "अनिक्षा" नाम की एक महिला और उसके पिता के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

अमृता फडणवीस का आरोप है कि महिला ने उससे मित्रता की और उसे रिश्वत देने की कोशिश की। उसने अपने पिता से जुड़े एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की।

नई दिल्ली: शिवसेना बनाम शिवसेना मामले में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से कहा कि उन्हें इस तरह विश्वास मत नहीं बुलाना चाहिए था. उनको खुद ये पूछना चाहिए था कि तीन साल की सुखद शादी के बाद क्या हुआ? राज्यपाल ने कैसे अंदाजा लगाया कि आगे क्या होने वाला है? सीजेआई ने राज्यपाल से आगे पूछा- क्या फ्लोर टेस्ट बुलाने के लिए पर्याप्त आधार था? आप जानते हैं कि कांग्रेस और एनसीपी एक ठोस ब्लॉक हैं।

सीजेआई ने राज्यपाल से कहा कि धारणा शिवसेना के भीतर आंतरिक मतभेदों को अधिक महत्व देने की है। एक तो पार्टी के भीतर असंतोष और दूसरा सदन के पटल पर विश्वास की कमी। ये एक-दूसरे का सूचक नहीं है। किस बात ने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि सरकार सदन का विश्वास खो चुकी है। हम राज्यपाल के पक्ष में सभी धारणाएं बनाएंगे। राज्यपाल को इन सभी 34 विधायकों को शिवसेना का हिस्सा मानना चाहिए तो फिर फ्लोर टेस्ट क्यों बुलाया गया। राज्यपाल के सामने तथ्य यह है कि 34 विधायक शिवसेना का हिस्सा थे। अगर ऐसा है तो राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट क्यों बुलाया। इसका एक ठोस कारण बताना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख