ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को अतीक अहमद हत्याकांड का जिक्र किए बगैर इशारों-इशारों में यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश संविधान और कानून से चलता है। अगर सत्ताधारी ताकतें संविधान और कानून की अनदेखी कर कदम उठाने की आदत डालेंगी तो हम गलत रास्ते पर चले जाएंगे। अगर कानून को भूलाकर कदम उठाए जा रहे हैं, संविधान और कानून को हाथ में लेकर बात की जाती है और अगर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जाती है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है।

राउत का दावा- विधानसभा चुनाव में 180-185 सीटें जीतेंगे

दूसरी ओर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने अजित पवार को लेकर चल रही अटकलों के बीच राकांपा नेता के पलटवार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि यह पूरी तरह झूठा बयान है और अजित पवार ने आज साफ कर दिया कि वह राकांपा में हैं। बीजेपी लगातार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ ऐसा करती रहती है, एमवीए उनके साथ कभी नहीं जाएगा।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने जो स्पष्टीकरण दिया है वो बहुत महत्वपुर्ण है। जिस तरह से यहां के कुछ लोग, पार्टियां, खासतौर पर भाजपा जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही थी, या फिर केंद्रीय जांच एजेंसी का इस्तेमाल करके शिवसेना, राकांपा या कांग्रेस में फूट डालने की कोशिश दबाव तंत्र से कर रही थी, उनको आज अजित पवार ने जवाब दिया है। आखिरी दम तक अजीत पवार महाविकास अघाड़ी के घटक रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह कमल का मौसम नहीं है। मुझे आज बाजार में कोई कमल नहीं दिख रहा है। बाजार में आज और भी कई फूल हैं और आप जल्द ही और भी बहुत कुछ देखेंगे। एमवीए को विधानसभा चुनाव में 180-185 सीटें और लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 लोकसभा सीटें मिलेंगी। 2024 के आगामी चुनावों में एमवीए की जीत होगी। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की कम से कम 110 सीटों में कमी आएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख