ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: महाराष्ट्र के चर्चित आदर्श घोटाला मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब राज्यपाल ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दूसरी बार महाराष्ट्र के राज्यपाल को खत लिखकर आदर्श घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के अलावा राज्य मंत्रिमंडल ने भी एक प्रस्ताव भेजकर गवर्नर विद्यासागर राव से गुजारिश की थी कि वह अशोक चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई को अनुमति दें। अशोक चव्हाण उन 13 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें सीबीआई ने आदर्श घोटाले में चार्जशीट किया था। पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री मौजूदा समय में पार्टी के सांसद हैं, और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को भूखंड आवंटित करने का मामला अब बॉम्बे हाईकोर्ट में पहुंच गया है, जहां पूर्व पत्रकार केतन तिरोड़कर ने जनहित याचिका दायर कर हेमा मालिनी तथा महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है। याचिका की स्वीकार्यता पर सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है। याचिकाकर्ता केतन तिरोड़कर के मुताबिक मुख्यमंत्री कोटे से घर देने के उनके एक मुकदमे में अदालत ने फैसला दिया था कि सरकारी ज़मीन और संपत्ति आवंटित करने से पहले ज़रूरतमंद लोगों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी किए जाएं, और ऐसा किए बिना राज्य सार्वजनिक संपत्ति का आवंटन नहीं कर सकता। याचिकाकर्ता का आरोप है कि हेमा मालिनी की नृत्य अकादमी को भूखंड आवंटित करने में न्यायालय के आदेश और नियमों का उल्लंघन किया गया है।

मुंबई: मुंबई के अंधेरी इलाके में बुधवार की शाम एक व्यापारी की सरे आम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी तस्वीर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। मृत शख्स का नाम रामू धोत्रे है, जो एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी है। जिस वक्त यह हमला हुआ रामू धोत्रे के भाई उन्हें बचाने के लिए बीच में आए उनके भाई पर भी हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद घायल अवस्था में रामू धोत्रे और उनके भाई को अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही रामू की मौत हो गई। हमला करने आए तीन आरोपियों में से दो को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मुंबई: एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) को भूमि के स्थानांतरण में कथित अनियमितताओं के बारे में पूर्व नौकरशाह गौतम चटर्जी की अगुवाई वाली एक सदस्यीय समिति अपनी जांच रिपोर्ट 14 फरवरी को सौंपेगी। एजेएल नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का प्रकाशन करता था जो अब मृतप्राय पड़ा है। पैनल के कामकाज को लेकर संदेह जताए जा रहे हैं क्योंकि चटर्जी इस साल 31 जनवरी को महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। राज्य सरकार ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी जांच पूरी करने के लिए कहा है। चटर्जी ने पीटीआई भाषा को बताया ‘‘मैं 14 फरवरी को सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दूंगा।’’ एजेएल उस जमीन पर एक वाणिज्यिक इमारत का निर्माण कर रहा है जो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के करीब महत्वपूर्ण जगह पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख