मुंबई: डांस अकादमी जमीन विवाद पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने जमीन सरकारी नियम के तहत ली है। आपको बता दें कि एक आरटीआई कार्यकर्ता ने खुलासा किया था कि महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के डांस अकादमी के लिए करोड़ों की जमीन 70000 रुपये में दे दी। इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलकों में एक नया विवाद शुरू हो गया था। इस खुलासे के बाद हेमा ने चुप्पी तोड़ी और कहा, 'मैंने 20 साल तक इस जगह को पाने के लिए संघर्ष किया कि डांस स्कूल खोलने के लिए मुझे जमीन मिले, यह मेरा अधिकार है। आपको यह जल्दी लग रहा है? मुझे स्कूल खोलने के लिए जमीन मिलने में 20 साल लग गए।'
दरअसल आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मुताबिक मथुरा से सांसद हेमा को यह दूसरी बार मुंबई में जमीन सस्ते दामों पर देने का मामला सामने आया। एक महीने पहले महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को डांस स्कूल खोलने के लिए पॉश उपनगरीय इलाके ओशिवारा में 2000 वर्ग मीटर की भूमि आवंटित की थी। हेमा को इससे पहले 1997 में भी शिवसेना-भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान भूमि आवंटित की गयी थी, लेकिन वह भूमि चूंकि तटवर्ती नियमन क्षेत्र में आता था इसलिए वह उस पर निर्माण नहीं करा सकीं।