ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नौ दुर्दांत नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलियों के इस आत्मसमर्पण को नक्सल विरोधी अभियान के लिए उत्साहजनक माना जा रहा है। इन नक्सलियों पर 46 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक संभागीय समिति सदस्य सुनील रामजी मत्तामी भी है, जिसपर अकेले 16 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। हथियार डालने वाले इन नक्सलियों में दो सैक्सन कमांडर और तीन महिलाएं शामिल हैं। गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार सैक्सन कमांडर शिवा सत्तू भीम राजू नारोट और उसकी पत्नी राखी रेखा तिम्मा पर आठ-आठ लाख रुपये का ईनाम रखा गया था। टिप्पागढ़ दलम की सदस्य मीरा देव नारोट पर चार लाख रुपये का ईनाम था।

नासिक: वालदेवी बांध में ‘सेल्फी’ लेते समय एक कॉलेज छात्र की डूबने से मौत हो गयी, जबकि उसे बचाने के लिए पानी में कूदने वाला एक अन्य छात्र भी डूब गया। वादिवहारे पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी मनोहर पाटिल ने बताया कि नासिक जिले में घोटी के करीब बांध में कल 10 छात्र सैर-सपाटे के लिए गये थे।सैर-सपाटे के दौरान यहां के सिडको इलाके के सौरभ जगन्नाथ चुलभर (18) का अपनी तस्वीर उतारते समय संतुलन बिगड़ गया। वह बांध के एक पत्थर पर खड़ा होकर ‘सेल्फी’ ले रहा था। पाटिल ने बताया कि उसका दोस्त अजिंक्या भाउसाहेब गैकर (18) भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया, लेकिन दोनों डूब गये। बाद में कल शाम कुछ गांव वालों ने उस स्थान पर पहुंचकर मछली मारने वालों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला।

मुंबई: मुंबई में आतिशबाजी के बाद मेक इन इंडिया के सेट पर भीषण आग लग गई। यह घटना उस वक्त हुई जब मेक इन इंडिया वीक के तहत यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह कार्यक्रम शहर के गिरगांव-चौपाटी पर चल रहा था। जिस कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हआ, उसे देखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गवर्नर सी विद्यासागर राव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी के अलावा देश-विदेश के कई लोग भी मौजूद थे। आग लगने के बाद इन सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि आग स्टेज के नीचे से लगनी शुरू हुई। गंभीर बात यह है कि जिस दौरान यह आग लगी, उस दौरान मेक इन इंडिया का पूरा पंडाल खाक हो गया है। शुरुआती रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

मुंबई : मेक इन इंडिया सप्ताह की शुरुआत के बाद शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ डिनर में कई महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल हुईं। इन हस्तियों में कुछ महीने पहले असहिष्णुता के बयान को लेकर विवादों में आए आमिर खान भी पहुंचे थे। शिवसेना ने आमिर खान के डिनर में पहुंचने और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद इस इवेंट का मजाक उड़ाते हुए अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में किसानों की आत्महत्या को लेकर निशाना साधा है। शिवसेना ने संपादकीय में लिखा कि प्रधानमंत्री, सुसाइड कर रहे किसानों को भी मेक इन इंडिया का हिस्सा बनाएं। मुंबई की तर्ज पर ही विदर्भ और मराठवाड़ा को भी विकास का एजेंडा बनाया जाना चाहिए। विदर्भ में एक साल के भीतर 1328 किसान फसल की बर्बादी और कर्ज की वजह से खुदकुशी कर चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख