ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

मुंबई: अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा के साथ रिश्तों में बर्फ जमने के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। ऐसे साफ संकेत हैं कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि उद्धव मुख्य रूप से गंगा आरती करने के लिए वाराणसी जाएंगे, इस कदम को उनके चुनाव में दावेदारी पेश करने से पहले प्रमुख हिंदी भाषी राज्य में राजनीतिक आबोहवा का जायजा लेने की कोशिश समझा जा रहा है। शिवेसना नेता संजय राउत ने पुष्टि की कि उद्धव वाराणसी जाएंगे लेकिन कब जाएंगे, इसका खुलासा नहीं किया। पार्टी के सूत्रों के अनुसार भाजपा के बाद राजग में शामिल सबसे बड़े दल की योजना राज्य की 403 में से करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। इसे चुनाव में भाजपा की संभावनाएं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है जिसके नियंत्रण रेखा पर सेना के लक्षित हमले के बाद देशभक्ति की भावनाओं का दोहन करने की संभावना है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दो अगस्त को वाराणसी में एक बड़ा रोड शो आयोजित कर अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत की थी। उत्तर प्रदेश में शिवसेना के पार्टी प्रभारी राउत ने कहा कि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस सहित सभी बड़ी पार्टियों के नेता शिवसेना के संपर्क में हैं जो इस बार चुनाव में काफी रूचि ले रही है।

मुंबई: बाम्बे हाई कोर्ट ने टेलीफोन केबल गायब होने के मामले में विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के एक कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के अधिकारियों के निर्णय में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति नरेश पाटिल एवं न्यायमूर्ति प्रकाश नाइक ने हाल में सुनाए गए एक आदेश में कहा, ‘‘याचिकाकर्ता की याचिका में ऐसा कोई मामला नहीं बनता है जिसके आधार पर यह अदालत अपने रिट क्षेत्राधिकार का उपयोग करते हुए हस्तक्षेप करे।’’ विभाग ने आरोप लगाया था कि कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी के तौर पर कार्यरत याचिकाकर्ता प्रकाश त्यागी ने करीब 600 मीटर केबल बिछाई नहीं थीं लेकिन उसने रिकॉर्ड में दिखाया कि उसने केबल तार बिछा दी है। इस संबंध में नौ फरवरी, 1988 में जुहू पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। विभाग के जांच अधिकारी ने सात जनवरी, 1991 केा एक रिपोर्ट दायर करके याचिकाकर्ता प्रकाश त्यागी को दोषी ठहराया था। अनुशासनात्मक प्राधिकारी ने 17 अगस्त 1995 को एक आदेश पारित करके याचिकाकर्ता को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी थी।

मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पार करके हाल में किये गये लक्षित हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। लेकिन उन्होंने भाजपा को मुंबई के महत्वपूर्ण महानगर पालिका चुनावों से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन तोड़ने की चुनौती दी। उन्होंने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना की 50वीं वार्षिक दशहरा रैली के मौके पर कहा, ‘भाजपा से कोई भी खड़ाकर अलग होकर चुनाव लड़ने की बात करता है। पहले मुख्यमंत्री को फैसला करना चाहिए कि नेता कौन है। हमारी पीठ पर चाकू मत मारिए। सामने से आकर लड़िए। अगर आपके साहस है तो अलग होकर चुनाव लड़िए।’ ठाकरे ने कहा, ‘गठबंधन तोड़िए और हम आपको अपना लक्षित हमला दिखाएंगे।’ ठाकरे ने यह टिप्पणी भाजपा सांसद किरीट सोमैया के उस हालिया बयान पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा अगले वर्ष होने वाले बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी में है। उन्होंने कहा, ‘मुंबई महानगर पालिका में किसी भी को हमारा सामना करने दीजिए। हम उन्हें दिखाएंगे कि मुंबई शिवसेना की है और शिवसेना मुंबई की।’ शिवसेना नेता ने कहा, ‘मुंबईकरों से हमारा संबंध खून का है। हम आपके (भाजपा) पीछे भीख का कटोरा लेकर नहीं आएंगे।’ उन्होंने लोगों से कहा, ‘अब से आप (शिवसेना कार्यकर्ता) गठबंधन की मत सोचिए। हम उस पर फैसला करेंगे, वह चाहे जो भी हो।’ ठाकरे ने कहा कि मोदी मर्द की तरह पाकिस्तान से लड़े।

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में कहा कि इस साल का दशहरा खास है। पीओके समेत पूरा कश्मीर हमारा है, भारत के विरोधियों का अंत होगा। विजयादशमी पर शस्त्र पूजा के बाद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि कुछ ताकतें देश को बढ़ने नहीं देना चाहती हैं, ऐसी ताकतों को यह सरकार सुहा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि उनको विश्वास है यह सरकार कुछ करेगी। यह सरकार काम करने वाली है। देश धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यदा में गोरक्षा हो। जाति और धर्म के नाम पर किसी की प्रताड़ना न हो। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में चिंता की स्थिति है। पीओके समेत पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा है। वह भारत का अविभाज्य अंग है। मीरपुर और बाल्टिस्तान भी कश्मीर की हिस्सा है। आरएसएस के स्वयंसेवकों ने आज विजयादशमी पर 90 साल से शामिल खाकी निकर को छोड़कर भूरे रंग की पतलून पहन ली। आज संघ का स्थापना दिवस भी है। संघ के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई लोग मौजूद हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख