ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को विश्वास जताया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में एक ''उपयुक्त वैकल्पिक सरकार बनेगी। पवार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं यह नहीं कह सकता कि उपयुक्त वैकल्पिक सरकार परिणाम के अगले दिन बन जाएगी या एक पखवाड़े के भीतर बनेगी क्योंकि अगली सरकार बनाने के लिए न्योता देने का विशेषाधिकार राष्ट्रपति के पास है। लेकिन जिसे भी बुलाया जाता है, उसे लोकसभा में बहुमत साबित करना होगा।

पवार ने कहा, ''23 मई को नतीजे आने के बाद हम साथ बैठेंगे और सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़े। लेकिन हमने जानबूझकर राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर व्यक्तिगत निशाना साधने का आरोप लगाते हुए पवार ने कहा, ''प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए।

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में 15 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक की मौत पर रोष प्रकट करते हुये शिवसेना ने बुधवार को कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए खतरा प्रतीत हो रही है। शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरे ने कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में गढ़चिरौली-चिमूर संसदीय सीट पर अधिकतम मतदान हुआ है। उन्होंने कहा, ''यह हमला लोकतंत्र के लिए खतरे की लगता है। यह दुखद है कि ऐसा कायराना हमला महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस पर हुआ है।" संसद में शिवसेना के मुख्य सचेतक संजय राउत ने कहा कि उनका मानना है कि राज्य एवं केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगी। शिवसेना, केंद्र और राज्य में भाजपा नीत सरकारों में गठबंधन सहयोगी है।

शरद पवार ने मांगा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने गढ़चिरौली नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। पवार ने ट्वीट किया कि फडणवीस के पास राज्य के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है। ''उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।"

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के एक नक्सल विरोधी दस्ते सी-60 के 16 जवान बुधवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है यह आईईडी ब्लास्ट गढ़चिरौली जिले के दादापुर रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि विस्फोट आज दोपहर हुआ जब जवान क्षेत्र में एक ऑपरेशन पर निकले थे। सुरक्षा बलों के दो वाहन जब नागपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित कोच्चि की ओर दादापुर रोड से गुजर रहे थे, तो नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। घटना में कई जवान घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि जिले में भामरागढ़ के पास पिछले साल 22 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने 40 नक्सलियों को मार गिराया था। यह आईईडी विस्फोट उसी का बदला माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि टीम को घटनास्थल पर भेजपा गया है और घायलों को गढ़चिरौली के एक अस्पताल में भेज दिया गया है। इससे पहले नक्सलियों ने बुधवार सुबह गढ़चिरौली के कुरखेड़ा उप-जिले में निजी ठेकेदारों से जुड़े तीन दर्जन वाहनों को आग लगा दी। यह वाहन दादापुर गांव के पास एनएच 136 के पुरादा-यरकद सेक्टर के लिए निर्माण कार्यों में लगे हुए थे। यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस 'महाराष्ट्र दिवस' मनाने की तैयारी की जा रही थी।

सूरत: आसाराम के बेटे नारायण साईं को बलात्कार के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है। आजीवन कैद के अलावा नारायण साईं पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। नारायण साईं के खिलाफ यह फैसला सूरत सेशन कोर्ट ने दिया है। नाबालिग शिष्या से बलात्कार के आरोप में पिता आसाराम पहले से सजा काट रहे हैं। अदालत में नारायण साईं के वकील ने बालात्कार की धारा पर ही सवाल उठाया था। नारायण साईं के वकील ने कहा था कि बलात्कार की धारा में कई बार संशोधन हो चुका है फिर कौन सी धारा को माना जाए?

वकील ने धारा 376 2सी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या ये कहना सही होगा कि पीड़िता आरोपी की कस्टडी में थी, जो कि नहीं थी, वो कही भी जाने को आज़ाद थी। पीड़ित ने कभी विरोध किया इसका भी कोई प्रमाण नहीं है। ये कोई कोई गैंग रेप नही है इसलिए निर्भया केस का फैसला सभी केस पर लागू नहीं किया जा सकता। वकील ने आरोपी के कारावास, तमाम घटना क्रम और ऊपरी अदालतों के कुछ फैसलों को ध्यान में रखते हुए कम से कम सजा देने की अदालत से अपील की थी। सरकारी वकील ने अदालत में नारायण साई के लिए उम्रकैद की मांग ही की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख