ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को विश्वास जताया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में एक ''उपयुक्त वैकल्पिक सरकार बनेगी। पवार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं यह नहीं कह सकता कि उपयुक्त वैकल्पिक सरकार परिणाम के अगले दिन बन जाएगी या एक पखवाड़े के भीतर बनेगी क्योंकि अगली सरकार बनाने के लिए न्योता देने का विशेषाधिकार राष्ट्रपति के पास है। लेकिन जिसे भी बुलाया जाता है, उसे लोकसभा में बहुमत साबित करना होगा।

पवार ने कहा, ''23 मई को नतीजे आने के बाद हम साथ बैठेंगे और सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़े। लेकिन हमने जानबूझकर राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर व्यक्तिगत निशाना साधने का आरोप लगाते हुए पवार ने कहा, ''प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए।

मैंने अपने जीवन में 14 चुनाव जीते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख