ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीटों के बंटवारे पर सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के अपना रुख सख्त करने की खबरों के बीच शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में, दोनों दलों का गठबंधन अटल है और यह गठबंधन एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगा। एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ठाकरे ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने तथा समान नागरिक संहिता लाने की अपील की।

मोदी की जमकर तारीफ

ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नेतृत्व और दिशा प्रदान की है जिसमें प्रगति और विकास करने की अपार क्षमता है। संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने तथा चंद्रयान -2 अभियान के लिए मैं मोदी को बधाई देता हूं।

लातूर: सूखाग्रस्त लातूर में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए मध्य रेलवे ने लातूर नगर निगम को लगभग नौ करोड़ रुपये का बिल भेजा है। यह ऐसे समय में आया है जब बारिश नहीं होने की वजह से लातूर पहले से ही पानी के संकट से जूझ रहा है।

सुरेश प्रभु ने किया था माफ

रेल मंत्रालय ने साल 2016 के अप्रैल से अगस्त तक ट्रेन 'जलदूत' के माध्यम से लातूर शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराया था और इसके लिए रेलवे ने चार करोड़ रुपये का बिल भेजा था। लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे माफ कर दिया था।

बुधवार को लातूर के नगर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने कहा, हमें सीधे बिल नहीं मिला है। यह जिला कलेक्ट्रेट द्वारा प्राप्त किया गया है, जिसने हमें सूचित किया है। नागरिक प्रमुख ने कहा कि हमने राज्य सरकार को सूचित किया है कि हम इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं और हमने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर गौर करने का आग्रह किया है।

मुंबई: मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश से बुधवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिस कारण कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, कई विमानों के परिचालन में विलंब हुआ और यातायात की समस्या हुई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में अगले 24 घंटों में मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया है और 'रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों से पश्चिमी महाराष्ट्र के बांधों में पानी के प्रवाह पर नजर रखने के लिए कहा है, जहां पिछले महीने कुछ जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचायी थी। मुंबई नगर निकाय ने सभी स्कूलों को बंद रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि छात्रों को सुरक्षित घर वापस भेज दिया जाए। अधिकारियों ने बताया कि पानी भरने के कारण विदर्भ क्षेत्र में गढ़चिरौली और गोंदिया जिले के 100 से ज्यादा गांवों और कोंकण इलाके के रत्नागिरि तथा सिंधुदुर्ग जिलों के विभिन्न हिस्सों से सड़क संपर्क टूट गया है।

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने मौजूदा आर्थिक मंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का समर्थन किया है, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार के मिसमैनेजमेंट की वजह से ही अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है। शिवसेना ने केंद्र सरकार से कहा कि मनमोहन सिंह की बात सुनना देशहित में है। शिवसेना की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह का समर्थन ऐसे वक्त में आया है, जब केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह की आलोचना को खारिज कर दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में सरकार को पूर्व पीएम की चेतावनी पर ध्यान देने और इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने के लिए कहा है।

बता दें कि पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि आज अर्थव्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है। पिछली तिमाही में विकास दर 5 फीसदी यह बताता है कि अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन चल रहा है। भारत में बहुत तेज गति से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन का ही यह मंदी का परिणाम है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख