ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन फाइनल हो चुका है। शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे का एलान अगले एक या दो दिन में हो जाएगा। साथ ही उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच मतभेद की बात को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे निराधार बताया है।

बंटवारे में सीटों की संख्या को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में 135-135 सीटों के बंटवारे का फार्मूला मीडिया ने दिया है। उन्होंने कहा कि हमने भाजपा का 5 सालों तक साथ दिया है और लोकसभा चुनाव की तरह आगे भी विधानसभा चुनाव में दोनों दलों का साथ रहेगा। बता दें कि इस घोषणा से पहले ठाकरे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा गुरुवार को नासिक की रैली में पाकिस्तान पर दिए गए बयान को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने तीखा प्रत्युत्तर देते हुए कहा, “मोदी को साबित करना चाहिए कि पवार ने पाकिस्तान के शासकों की तारीफ की है। पवार ने जो कहा उसका वीडियो उपलब्ध है। अगर आरोप सही साबित होते हैं तो हम राजनीति छोड़ देंगे या फिर पीएम को देश को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

मोदी ने नासिक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की 'महाजनादेश यात्रा' के दौरान एक रैली में पवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की कन्फ्यूजन तो मुझे समझ आती है, लेकिन शरद पवार जैसा अनुभवी नेता जब कुछ वोट के लिए गलत-बयानी करने लगे, तब दुख होता है। शरद पवार जी को पड़ोसी देश अच्छा लगता है, वो उनकी मर्जी है। वहां के शासक-प्रशासक उनको कल्याणकारी लगते हैं, ये भी उनका अपना आकलन है। उन्हें पड़ोसी देश पसंद है, लेकिन हर कोई जानता है कि आंतकवाद की फैक्टरियां कहां स्थित हैं।”

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में भाजपा सरकार के महाजनादेश यात्रा के समापन पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई सरकार के 100 दिन पूरे और पहला 'शतक' आपके सामने है। इस शतक में धार भी है, रफ्तार भी है और आने वाले पांच वर्षों की साफ सुथरी तस्वीर भी है। पहले शतक में देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है। कठिन चुनौतियों से टक्कर की ललक भी है, विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का संदेश भी है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा का चुनाव हुआ, तो 60 साल के बाद पहली बार एक सरकार दोबारा चुनकर आई और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ चुनकर आई। जब आप ताकत देते हैं तो सरकार कैसे काम करती है, हमारी सरकार के प्रथम 100 दिन का कार्यकाल इसका उदाहरण है।

'मवेशी वोट नहीं डालते'

प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधी पार्टी के नेताओं द्वारा 50 करोड़ मवेशियों के टीकाकरण को राजनीतिक कदम बताए जाने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मवेशी वोट नहीं डालते।

मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने भगोड़े इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ 2016 के कथित धनशोधन मामले में बुधवार को एक ताजा गैर जमानती वारंट जारी किया। नाइक वर्तमान में मलेशिया में है। वारंट पीएमएलए अदालत के न्यायाधीश पी पी राजवैद्य ने प्रवर्तन निदेशालय की एक अर्जी पर जारी किया। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। गत सप्ताह नाइक ने अपने वकील के जरिये एक अर्जी दायर करके अदालत के समक्ष पेश होने के लिए दो महीने का समय मांगा था, जो खारिज हो गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को एक ताजा अर्जी दायर करके गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया। प्रवर्तन निदेशालय ने 2016 के मामले में 193.06 करोड़ रुपये की पहचान अपराध से अर्जित रकम के तौर पर की है। 53 वर्षीय कट्टरपंथी टेलीविजन उपदेशक नाइक 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया चला गया था जहां उसे स्थायी निवासी का दर्जा प्रदान कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने 2016 में उसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक मामला दर्ज किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख