ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में 288 सीटों का बड़ा हिस्सा रखकर 'बड़े भाई' की भूमिका निभाने का लक्ष्य रखने वाली पार्टी शिवसेना प्लान बी पर काम कर रही है। अगर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा सही नहीं होता है यानी सीट शेयरिंग की बातचीत विफल हो जाती है तो शिवसेना प्लान बी अपनाएगी। शिवसेना का प्लान बी होगा- चुनाव में अकेले उतरना। बताया जा रहा है कि रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसके संकेत दे दिए हैं।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपने आवास मातोश्री पर पार्टी सासंदों, विधायकों, विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों के लिए टिकट पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार हुए और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में शामिल शिवसेना के एक अधिकारी ने कहा, “उद्धवजी ने सभी क्षेत्रों के लिए चुनाव की योजना पर चर्चा की, क्योंकि हम अभी चुनाव मोड में हैं। हमेशा की तरह, हमें किसी भी घटना के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर नरकसा वन क्षेत्र में हुई। उस वक्त महाराष्ट्र पुलिस की विशेष नक्सल विरोधी इकाई सी-60 के कमांडोज इलाके में गश्त कर रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुष्ट सूचना पर सुरक्षाकर्मी वन क्षेत्र में गए थे और नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल से बड़ी संख्या में रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें मिली हैं।

मुंबई: शिवसेना ने शनिवार को मंदी के हालात, जा रही नौकरियों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और ऑटो सेक्टर में मंदी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल को भी आड़े हाथों लिया। अपने मुखपत्र सामना में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने शुक्रवार को कहा था कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 'अच्छा काम' कर रहे थे, उनके मंत्री अर्थव्यवस्था और रोजगार पर ऊलजलूल बयान देकर प्रधानमंत्री का काम मुश्किल कर रहे थे।

'मोदी-शाह के काम को कठिन बना रहे उनके ही मंत्री'

सामना में लिखा है, 'आर्थिक हालात और रोजगार को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और हम इन सवालों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री बिगड़ती अर्थव्यवस्था और रोजगार की स्थिति का मजाक बनाकर मोदी और शाह के काम को और कठिन बना रहे हैं।' शिवसेना ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के 'आइंस्टीन द्वारा गुरुत्वाकर्षण की खोज' वाले बयान पर उन्हें निशाने पर लिया और केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी को लेकर ओला-उबर को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर उन्हें भी आड़े हाथों लिया।

मुंबई: पूर्व एनकाउंटर विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गए। इसके साथ ही पुलिस सेवा में उनका 35 साल के करियर का अंत हो गया। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यहां शाम को शर्मा का पार्टी में स्वागत किया, और उन्हें शिव-बंधन बांधा तथा पार्टी का झंडा सौंपा। शर्मा पालघर जिले की नाला सोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यद्यपि इस बारे में आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

किसी समय 150 से अधिक खूंखार अपराधियों और आतंकियों को मार गिराने के लिए टाइम पत्रिका के मुख पृष्ठ पर दर्ज हुए शर्मा ने मध्य जुलाई में महाराष्ट्र पुलिस से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के वक्त शर्मा ठाणे फिरौती रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) के प्रमुख थे, जो उनके नेतृत्व में पिछले दो सालों से हाई प्रोफाइल हो गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख