ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के पार्टी नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले, बुधवार को पुणे में शरद पवार की मौजूदगी में राकांपा के 29 पार्षद राकांपा (शरद चंद्र पवार) पार्टी में शामिल हुए। पाला बदलने वाले प्रमुख लोगों में राकांपा के पूर्व शहर अध्यक्ष अजितगव्हाणे, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भोसले, छात्र शाखा के प्रमुख यश साने, भोसारी विधानसभा सीट प्रमुख पंकज भालेकर जैसे नाम शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इसे पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिंदे ने भी बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

उधर, शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए अपने आधिकारिक आवास वर्षा बंगला पर पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र में आने वाले कुछ ही महीनों विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सियासी माहौल गरमाने लगा है। राज्य की 288 सीट वाली विधानसभा के लिए अक्तूबर या उससे पहले चुनाव आयोजित होने की संभावना है।

नई दिल्ली: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। पुणे पुलिस ने अब पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को अवैध हथियार रखने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर आज कोर्ट में भी पेश कर सकती है।

आपको बता दें कि पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले पूजा खेडकर की मां को एक नोटिस जारी करके, अगले 10 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा था।

मनोरमा खेडकर का एक वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था। इस वीडियो में पूजा खेडकर की मां मनोरमा देवी किसानों से बात करते हुए पिस्तौल लहराते हुए दिख रही थीं। जो वीडियो वायरल हुआ था उसमे किसानों से बात करते समय पूजा खेडकर के हाथ में पिस्तौल दिख रही थी। इस दौरान पूजा के मां के साथ कुछ बॉडी गार्ड्स भी थे। बताया जा रहा था कि यह वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का है।

पूजा की मां पर आरोप है, उन्होंने अपनी जमीन के पास किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है।

पुणे: परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे जिलाधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा ने पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ वाशिम पुलिस में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। खेडकर आईएएस पास करते समय अपनी विकलांगता और ओबीसी प्रमाण पत्र के दावों और पुणे कलेक्टर कार्यालय में तैनात होने के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के घेरे में हैं।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महिला पुलिसकर्मी वाशिम में पूजा के आवास पर पहुंचीं थीं। इससे पहले दिन में खेडकर ने टीवी समाचार चैनलों से बात करते हुए पुलिसकर्मियों के दौरे के बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने महिला पुलिसकर्मियों को इसलिए बुलाया था, क्योंकि मुझे कुछ काम था।

इससे पहले सरकार ने पूजा खेडकर की आईएएस परिवीक्षा को स्थगित कर दिया है। उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

मुंबई: विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने कहा है कि मुझे दोषी साबित करने वाला मीडिया ट्रायल गलत है। 34 साल की पूजा खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी तरीकों के इस्तेमाल का आरोप है, जिसमें कथित तौर पर खुद को दिव्‍यांग और ओबीसी श्रेणियों की गैर-क्रीमी लेयर के तहत गलत तरीके से पेश करना भी शामिल है। उन्होंने कहा, "हमारा भारतीय संविधान दोषी साबित होने तक निर्दोष होने के तथ्य पर आधारित है। इसलिए मीडिया ट्रायल द्वारा मुझे दोषी साबित करना वास्तव में गलत है। यह हर किसी का मूल अधिकार है। आप कह सकते हैं कि यह आरोप लगाया गया है, लेकिन मुझे इस तरह दोषी साबित करना गलत है।"

खेडकर ने कहा कि वह विशेषज्ञ समिति के सामने गवाही देंगी और "समिति के निर्णय को स्वीकार करेंगी।" उन्होंने कहा, "मेरी जो भी दलील है, मैं उसे समिति के सामने रखूंगी और सच्चाई सामने आ जाएगी।"

पुणे के एक आरटीआई कार्यकर्ता विजय कुंभार ने खेडकर पर आरोप लगाया था कि वह ओबीसी गैर-क्रीमी लेयर के अंतर्गत नहीं आती हैं, क्योंकि उनके पिता के पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख