ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान खत्म हो गया है। 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान खत्म होने के बाद सभी 11 सीटों के नतीजे भी आ गए हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर बताया है कि एनडीए ने नौ सीटें जीत ली हैं। वहीं कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के एक-एक उम्मीदवार की भी जीत हुई है। शरद पवार समर्थक उम्मीदवार जयंत पाटिल को इस चुनाव में हार मिली है।पाटिल ने कहा कि कांग्रेस के कुछ वोट बंट गए।

यह चुनाव काफी अहम था क्योंकि तीन महीने के अंदर राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जून 2022 में हुए एमएलसी चुनाव के बाद ही राज्य में चल रही तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसकी शुरुआत चुनाव में क्रॉस वोटिंग के जरिए हुई थी। इन चुनावों की अहमियत इसी से समझी जा सकती है।

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना 25 जून को जारी की गई थी। 2 जुलाई तक तमाम उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में जातियों का एक अलग ही महत्व है या कुछ यूं कहें कि भारत की राजनीति जातियों के बगैर अधूरी है तो कुछ गलत नहीं होगा। चाहे बात चुनाव की हो या चुनाव के बाद के भाषणों की, हर जगह जातियों का जिक्र जरूर ही आता है। लेकिन अब इसी जाति की राजनीति को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बड़ा बयान सामने आया है।

नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में इस समय सिर्फ जाति की राजनीति हो रही है। मैं अगर अपनी बात कहूं तो मैं किसी जात-पात को नहीं मानता। जो मेरे सामने जात-पात की बात करेगा, मैं उसे लात मारूंगा।

नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है। लेकिन चुनाव के समय जब मैं अपने क्षेत्र में गया तो मैंने वहां के लोगों से पहले ही कह दिया कि मैं आरएसएस वाला हूं, मैं हाफ पैंट वाला भी हूं, ऐसे में वोट देने से पहले सोच लो कहीं बाद में पछताना ना पड़े। ऐसा है जो मुझे वोट देगा मैं उसका भी काम करूंगा और जो मुझे वोट नहीं देगा मैं तो उसका भी काम करूंगा।

मुंबई: मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई इलाकों में इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है। इतना ही नहीं रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई मार्ग की ट्रेनों को रोका गया। यही नहीं कुछ इलाकों के स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों को भी बंद करने का आदेश जारी हुआ है।

छह घंटे के अंदर हुई 300 मिमी बारिश

मुंबई में रविवार देर रात एक बजे से सात बजे तक छह घंटों के बीच ही अलग-अलग स्थानों पर 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया। लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। आज भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

 रेलवे ट्रैक पर भी जमा है पानी 

मुंबई के कुछ इलाकों में बीते रोज हुई भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं दादर में स्थिति ज्यादा गंभीर होती जा रही है। सड़कों से लेकर रेल मार्ग पर जलभराव हो चुका है। स्थिति यहां तक बनी हुई है कि सड़क पर चल रही कार भी आधी पानी में डूबी हुई हैं। रेलवे ट्रैक पर भी पानी जमा हो गया है।

मुंबई: मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार ने सफलता हासिल की है। अनिल परब 26 हजार 26 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। मुंबई ग्रेजुएट में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब और बीजेपी के किरण शेलार के बीच मुकाबला था। सरदेसाई ने कहा है कि मतदाताओं ने बीजेपी को खारिज कर दिया है और दोबारा उद्धव ठाकरे पर अपना भरोसा जताया है।

महाराष्ट्र में विधान परिषद के चार निर्वाचन क्षेत्रों मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक के लिए 26 जून को मतदान हुआ था। अनिल परब की जीत के साथ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट मुंबई स्नातक का गढ़ बनाए रखने में सफल रहा है। वहीं, कोंकण ग्रेजुएट में बीजेपी के निरंजन डावखरे की जीत लगभग तय है। उनके खिलाफ कांग्रेस के रमेश कीर खड़े हुए।

मुंबई में सिर्फ हम ही काम करेंगे: अनिल परब

मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए अनिल परब ने कहा, ''मैं इस जीत को बालासाहेब ठाकरे के चरणों में अर्पित करता हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख