ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: पुणे में प्रोबेशनल आईएएस पूजा खेडकर को लेकर एक के बाद एक विवाद सामने आते जा रहे हैं। पहले डीएम कार्यालय में उनकी वीआईपी डिमांड की बात सामने आई, फिर उन पर विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनने का आरोप लगा। इसके अलावा उन पर मेडिकल टेस्‍ट में न शामिल होने के भी आरोप हैं। इन तमाम आरोपों के बीच पूजा खेडकर की ऑडी कार पुणे पुलिस ने जब्त कर ली है।

दरअसल, पुणे की चतुर्शिंगी यातायात विभाग थाने में बैरिकेडिंग कर ऑडी कार जब्त कर रखी गई है। बताया जा रहा है कि पूजा खेडेकर ने निजी ऑडी कार पर नीली बत्ती भी लगाई थी। पुणे पुलिस की ओर से कार के दस्तावेजों की जांच के लिए पूजा को कार समेत पेश होने का नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद पूजा के न उपस्थित होने पर पुणे पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया। पूजा खेडकर ने दो दिन पहले इस ऑडी कार के लिए 27,600 रुपये का जुर्माना भरा था। बता दें कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद पुणे से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है।

पूजा खेडकर अब वाशिम में अधिकारी होंगी। पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण की थी। इस परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 821 थी। सामने आया है कि उन्होंने खुद को दिव्यांग बताया।

पूजा खेडकर को लेकर कुछ और खुलासे भी हुए हैं। इनमें से एक ये जानकारी सामने आई है कि उनके पास अकूत संपत्ति है। इस बात का भी पता चला है कि पूजा खेडकर की सालाना कमाई 42 लाख रुपये है। वहीं उनके पास 17 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। पूजा की संपत्ति, नियुक्ति और पद का गलत इस्तेमाल करने को लेकर इस समय विवाद खड़ा हो गया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख