ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और रणनीति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया। बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने का इतिहास इस बार बदल जाएगा।

इस बैठक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस बैठक को लेकर सचिन पायलट का बयान आया है। पायलट ने कहा, "पार्टी नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा, मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं।"

सचिन पायलट ने कहा, "हमारी मीटिंग चार घंटे चली। हमने विधानसभा चुनाव से जुड़े हर मुद्दे पर बात की। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। एंटी इनकमबेंसी (सत्ता विरोधी लहर) को तोड़ने पर चर्चा हुई है। चुनाव में हम बीजेपी को हराएंगे।"

कोटा: राजस्‍थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी करने वाला स्टूडेंट दो महीने पहले ही कोटा आया था। वह हॉस्टल में रहकर नीट की कोचिंग कर रहा था। घटना उद्योग नगर थाना इलाके में सोमवार रात 10 बजे की है।

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि सुसाइड करने वाला स्टूडेंट मेहुल वैष्णव (18) उदयपुर के सलूंबर का रहने वाला था। घरवालों को सूचना दे दी है। फिलहाल कारण सामने नहीं आए हैं। मेहुल वैष्णव समाज के हॉस्टल में रहकर पढ़ रहा था।

बद्रीलाल वैष्णव ने बताया- मेहुल वैष्णव बैरागी छात्रावास में 2 महीने से रह रहा था। मंगलवार सुबह उसके दोस्तों ने देखा तो वह कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर मौके पर गया। समाज के लोगों को बुलवाया। मेहुल के साथ एक ओर लड़का रहता था। उसका पार्टनर रात को कमरे पर नहीं था। मेहुल रूम पर अकेला ही था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जनता की पहली पसंद कांग्रेस है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस पार्टी को राजस्थान की सेवा करने का एक और मौका देगी। चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार वापसी करेगी। हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। जनता हमें राज्य की सेवा करने का एक और मौका देगी।"

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पारित बजट में की गयी घोषणाओं से गरीब और अमीर के बीच की खाई पाटने का काम किया गया है और इस दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। राहुल गांधी ने जिन मुद्दों को लेकर देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली, उन्हीं मुद्दों के आधार पर हमने बजट में घोषणा की है और गरीब-अमीर के बीच की खाई को पाटने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे आम गरीब सामान्य जीवन जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है।

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में अपनी तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रविवार को राजस्थान के गंगानगर में एक रैली हुई। रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आ रहा था तो देखा, पूरे गंगानगर और स्टेडियम के चारों तरफ़ गहलोत साहब ने अपने बैनर लगा रखे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पांच साल काम कर लेते तो यह हरकत नहीं करनी पड़ती।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी जनसभा यहां नहीं हुई। कुछ लोग यहां आ गए थे और कुर्सियां फेंक रहे थे। यह डरपोक की हरकत है। पांच साल काम नहीं किया गहलोत साहब ने इसलिए आप की रैली ख़राब करने की ज़रूरत पड़ रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख