ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि अब उनके लिए पद मायने नहीं रखता और वह अपने वर्षों के अनुभव से जनता की मदद करना जारी रखेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि पद अब मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मैं अपने वर्षों के अनुभव से आखिरी दम तक आपकी (लोगों की) सेवा करना चाहता हूं। सीएम बोले कि मैं चाहता हूं कि मेरे जीवन का हर पल मेरे राज्य की सेवा में बीते।

दरअसल, प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत आज ब्यावर एवं दूदू में ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा, "मैं तीन बार मुख्यमंत्री बन चुका हूं, इसलिए मेरे पास व्यापक अनुभव है। मैंने अपना राजनीतिक जीवन 50 साल पहले शुरू किया था, जब मैं एनएसयूआई अध्यक्ष बना। अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। आपके आशीर्वाद से मुझे काफी अनुभव प्राप्त हुआ, जिसका उपयोग मैं आपकी सेवा में कर रहा हूं।"

जयपुर: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर गांव घुमाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था।

पुलिस मुख्यालय जयपुर सूत्रों के मुताबिक प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों ऑपरेशन लंगड़ा की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जिनकी टांगें टूटी हैं। बाकी आरोपियों को डिटेन (हिरासत में) किया गया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई दर्दनाक घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई, उसे निर्वस्त्र किया गया और वीडियो रिकॉर्ड किया गया। दो दिन पहले हुई घटना के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता अस्वीकार्य है।

जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस सरकार के बीच महिला अपराध, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार और महिला अपराध के मुद्दे पर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सचिवालय का घेराव भी किया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस को अंबेडकर सर्किल पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। 

"वो सच जो बीजेपी को कड़वा लगेगा": सीएम गहलोत

अब सीएम अशोक गहलोत ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। गहलोत ने तंज कसा- 'वो सच जो आपको कड़वा लगेगा।"

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, प्रति लाख जनसंख्या पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों में देश में बीजेपी शासित असम, केंद्र शासित पुलिस वाला राज्य दिल्ली, हरियाणा टॉप 5 राज्यों में हैं। महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में हैं।

जयपुर: पीएम मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल लाल डायरी चर्चा में है। सुना है कि इसमें कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज हैं। पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम को लाल डायरी नहीं, लाल टमाटर और राजस्थान में सस्ते लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए। बता दें कि पीएम मोदी ने इस लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा था कि इसके पन्ने खुलेंगे तो सरकार का डिब्बा गुल हो जाएगा। कांग्रेस ने सरकार के चलाने के नाम पर लूट की दुकान चलाई है। लूट की इस दुकान का ताजा उदाहरण ही है ये लाल डायरी।

पीएम मोदी के आरोपों पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि लाल डायरी नहीं, बल्कि लाल टमाटर और लाल सिलेंडर सस्ता करने की बात करें। चुनाव में जनता इन्‍हें लाल झंडी दिखाएगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा, "अभी जो प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम हुआ, उसमें मुझे भाषण देने के लिए बोला गया था, लेकिन अचानक कल रात को मेरा भाषण हटा दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख