ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां कांग्रेस पार्टी के सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती होगी। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 50 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए एक मेगा खेल कार्यक्रम शुरू करेगी, अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल अगस्त में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पहले संस्करण को मिली जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित, जिसमें लगभग 30 लाख लोगों ने भाग लिया था, सरकार ने खेलों को शहरी क्षेत्रों में भी आयोजित करने का फैसला किया है।

ये है गहलोत सरकार की चुनावी रणनीति

अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से शुरू होंगे और 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर समाप्त होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए करीब 55 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है, जो कि 50 लाख के आधिकारिक लक्ष्य से अधिक है।

जयपुर: चक्रवात बिपारजॉय के गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ने के कारण गुरुवार रात से ही राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो रही है। जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक रही। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, चक्रवात राजस्थान में गहरे दबाव के रूप में है और आगे चलकर अवसाद की श्रेणी में आ जाएगा। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश सोमवार तक जारी रहने की संभावना है।

आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि 'रेड अलर्ट' को देखते हुए जिलों (जहां बारिश को लेकर अलर्ट है) में फिलहाल महंगाई राहत शिविर निलंबित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के अनुमान के कारण जारी 'रेड अलर्ट' को ध्यान में रखते हुए सभी एहतियाती तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही एक समीक्षा बैठक करके चक्रवात बिपारजॉय के प्रभावों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया था।

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों की तरफ से तैयारी जारी है। इस बीच मंगलवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर बीजेपी गहलोत सरकार को लगातार घेर रही है। बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने सड़कों पर उतर। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बाद में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आए हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्ट आचरण और राज्य में खानों और जल जीवन मिशन से जुड़े घोटालों का पर्दाफाश करेगी। प्रदर्शन से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीणा ने दावा किया कि सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, लेकिन जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच की अनुमति मांगी, तो मुख्यमंत्री ने इंकार कर दिया।

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर दौसा में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया। हालांकि पायलट ने इस मौके पर नई पार्टी के एलान की चल रही अटकलों को लेकर कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने राजस्थान में "स्वच्छ राजनीति" का आह्वान किया। सचिन पायलट ने कहा कि मैंने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बात की है। यहां के लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरी आवाज कमजोर नहीं है, मैं पीछे नहीं हटूंगा। देश को सच्चाई की राजनीति की जरूरत है। मैं नहीं चाहता कि लोग भविष्य के साथ खिलवाड़ करें। मेरी नीति स्पष्ट है, मैं स्वच्छ राजनीति चाहता हूं।

गौरतलब है कि राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गुर्जर छात्रावास में उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आयोजन से पहले, पायलट के समर्थकों ने इन अटकलों का खंडन किया कि वो राजस्थान में चुनाव के लिए छह महीने के भीतर एक नई पार्टी शुरू कर सकते हैं। हालांकि सचिन पायलट ने पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधी रखी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख