ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार (10 सितंबर) को राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया।

विदेश दौरे पर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करते हैं 

प्रियंका गांधी ने कहा, ''उनकी (पीएम मोदी) की नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए। पीएम मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करके आते हैं।''

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में सिर्फ अमीरों की कद्र है। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं। पीएम मोदी विदेश जाते हैं और आकर कहते हैं कि हमारा सम्मान बढ़ गया है। बाद में हमें पता चलता है कि उन्होंने जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए सौदे किए। बड़े बिजनेसमैन को वहां से कारोबार मिल रहा है।’’

भीलवाड़ा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भीलवाड़ा में किसान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सबके लाडले हैं। आपको गरीबों के दुख और दर्द को समझने वाला एक नेता मिला है।

प्लांट के लोकार्पण के लिए दोबारा लाएंगे कांग्रेस सरकार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राजस्थान देश में भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। यहां के किसान भी उतने ही मेहनती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि किसानों का ऐसा विशाल सम्मेलन पहली बार हो रहा है। पुरुषों का प्रभाव हर मीटिंग में रहता है। आज भी देखिए, हमारी माताएं पीछे बैठी हैं, सभी पुरुष आगे बैठे हैं। कम से कम एक लाइन आप महिलाओं की आगे लेते, तो बहुत अच्छा लगता। कभी-कभी यहीं हमारी कमजोरी होती है। स्त्री और पुरुष को इकट्ठा लाना, समानता की दृष्टि से देखना ये कांग्रेस पार्टी का एक बहुत बड़ा काम पहले से हुआ है और आगे भी होगा। खड़गे ने दूध प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर कहा कि यहां 5 लाख लीटर क्षमता के नए प्रोसेसिंग प्लांट और अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया गया है।

डूंगरपुर: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के डूंगरपुर से भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू संगठनों को लश्कर-ए-तैयबा से ‘अधिक खतरनाक' बताया है। अब विपक्षी गुट ‘इंडिया' के नेताओं ने वोट बैंक तथा तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म' के संदर्भ में बात की है। साथ ही राजस्‍थान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब अशोक गहलोत सरकार के जाने का वक्‍त आ गया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डूंगरपुर रैली में अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पांच वर्ष में भ्रष्टाचार, घोटाले तथा तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं किया। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा करता हूं कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो दो साल के भीतर हर घर में साफ पानी की आपूर्ति होगी। अमित शाह ने कहा कि कोई लाल कपड़े पहनता है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को लाल डायरी दिखती है। इस लाल डायरी में ‘खनन, कालीसिंध, शिक्षक घोटाले' का ब्योरा है।

जयपुर: राजस्थान के सवाईमाधोपुर में शनिवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने राज्य के प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को नग्न करके गांव में घुमाने की घटना को लेकर सरकार पर जोरदार प्रहार किए।

जेपी नड्डा ने कहा कि, कल प्रतापगढ़ की घटना सुनने को मिली. किस तरह मानवता को शर्मसार किया गया। राजस्थान में हर दिन महिलाओं का अपमान हो रहा है और अशोक गहलोत की सरकार चुप और मूकदर्शक बनी हुई है।''

नड्डा ने कहा कि, ''चाहे अलवर की घटना हो, भीलवाड़ा की घटना हो, बाड़मेर या चूरू - सब जगह जघन्य अपराध, नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। कहीं बलात्कार कर जला देना, कहीं भट्ठियों में जला देना, कहीं एसिड डालकर जला देना, कहीं एसिड डालकर कुंए में फेंक देना। महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर वन है। प्रतिदिन राजस्थान में औसतन 19 मामले आ रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख