ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

जयपुर: राजस्थान में जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड में मंगलवार को दोपहर बाद एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक छह लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। इमारत के गिरते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया और हर तरफ धुंआ-धुंआ हो जाने के कारण लोगों को कुछ दिखाई नही पड़ा।

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा बी रोड पर करीब सवा बारह बजे एक निमार्णांधीन इमारत भरभरा कर नीचे गिर गई। जहां इमारत गिरी वहां एक अन्य मकान की नींव खोदी जा रही थी। नींव खुदाई के दौरान अचानक स्टोर की बिल्डिंग ढह गई। इमारत के नीचे ही एक किराने की दुकान थी वो भी ढह गई। इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

फिलहाल अभी पता नही चला है कि इमारत के नीचे कितने लगे दबे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।

जयपुर: कांग्रेस इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने राज्य के लिए जारी होने वाले चुनावी घोषणापत्र के अलावा सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग घोषणापत्र बनाने का फैसला किया है। इन घोषणापत्र में क्षेत्रीय स्तर की जरूरत से जुड़े मुद्दों को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस ने 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पांडेय ने कहा कि हर नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करे। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के बाद पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने कहा, अगस्त तक हम राज्य के गांव-गांव तक पहुंचना चाहते हैं। राजस्थान से जुड़े पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जयपुर: जयपुर में चोरों ने पुलिस की ही गाड़ी चोरी कर ली. यह चोरी भी मुख्य सचिव के बंगले के बाहर से की गई। पुलिस को वारदात के 24 घंटे बाद भी कार का पता नही चल पाया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह जयपुर में मुख्य सचिव के बंगले के बाहर से किसी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के आईजी की कार चुरा ली। सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने शहर व उसके आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कराकर दिनभर वाहनों की तलाशी ली, लेकिन आईजी के सरकारी वाहन का कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली है। अंबेडकर सर्किल के पास कार गुजरने के फुटेज मिले हैं। चोर कार को सर्किल से विधानसभा की तरफ लेकर गए। देर रात तक पुलिसकर्मी नाकाबंदी पॉइंट्स पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस संबंध में आईजी केसी मीणा के ड्राइवर विनोद ने मोतीडूंगरी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जयपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजस्थान की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन सोमवार को उन्होंने पुष्कर में पवित्र ब्रह्म सरोवर में विशेष पूजा-अर्चना की और फिर उसके बाद वे अजमेर गए, जहां उन्होंने हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दर्शन किए और चादर चढ़ाई। राष्ट्रपति दो दिन की राजस्थान यात्रा पर रविवार को जयपुर पहुंचे थे।

राष्ट्रपति सड़क मार्ग से करीब 11.10 बजे तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राष्ट्रपति ने पुष्कर सरोवर में पूजन किया। इस दौरान राष्ट्रपति घाट की सीढ़ी पर बैठे, मंत्रोचार किया और सरोवर में दुग्धाभिषेक भी किया। राष्ट्रपति कोविंद ने प्रजापिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान राष्ट्रपति को दुनिया में एकमात्र ब्रह्मा मंदिर होने की जानकारी भी दी गई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दो दिनी यह यात्रा इसलिए भी खास रही क्योंकि 32 साल बाद ये मौका आया जब देश के प्रथम नागरिक की पुष्कर यात्रा हुई हो। इससे पहले 1986 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह पुष्कर आए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख