ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले और आस-पास के क्षेत्रों में सरकार ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है और धारा 144 लागू कर दी है। इलाके के 167 गांवों और 80 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। सरकार के मंत्रियों और गुर्जर नेताओं के बीच जयपुर में वार्ता होने की सम्भावना है।

शासन सचिवालय में रखी गई इस वार्ता में पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मंत्री हेम सिंह भड़ाना के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

राजस्थान के गुर्जरों ने पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार से बयाना अड्डा में महापंचायत कर आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। भरतपुर जिला प्रशासन ने आंदोलन की संभावना को देखते हुए जिले में आगामी 30 मई तक धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल की एंट्री पर भी जिले में रोक लगाई गई है।

जिले में रेलवे सुरक्षा बल की तीन टुकड़ी और पुलिस फोर्स की पांच टुकड़ियां बुलाई गयी हैं। रेलवे ने भी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। आंदेालन के बारे में वास्तविक स्थिति सोमवार शाम का होने वाली वार्ता के बाद स्पष्ट होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख