ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बीकानेर: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में करीब दस दिन पहले तीन लड़कों द्वारा बार-बार छेड़खानी किए जाने से आहत होकर इंदिरा गांधी नहर में कूदे पिता-पुत्री के शव 10 दिन बाद शुक्रवार को बरामद हो गए। पुलिस ने बताया कि सहजीपुरा निवासी संदीप बाजिया की पुत्री कल्पना को पशुओं की खरीद फरोख्त करने वाले तीन युवक विद्यालय आने जाने के दौरान छेड़ा करते थे। इसकी प्राथमिकी संदीप ने डबली राठान चौकी में दर्ज कराई।

एक जनवरी को कुछ ग्रामीण तीनों युवकों को पकड़कर संदीप के घर ले आए और उनके साथ मारपीट की। तब संदीप और उसके परिजनों को कुछ लोगों ने उन्हें पुलिस कार्रवाई की धमकी दी। इससे व्यथित होकर संदीप ने दो जनवरी को अपने एक परिचित को बताया कि वह कल्पना के साथ नहर में आत्महत्या करने जा रहा है। फिर वह कल्पना के साथ गांव से एक परिचित की कार लेकर मसीतांवाली हैड की ओर गया और वहां दोनों नहर में कूद गए।

जयपुर: रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के बाद राजस्थान विधानसभा की तस्वीर पूरी हो जाएगी। दिसंबर में यहां बसपा उम्मीदवार की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित किया गया था। रामगढ़ सीट सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है। यदि कांग्रेस यह सीट जीतती है तो वह 200 सदस्यीय विधानसभा में 100 विधायकों के आंकड़े पर पहुंच जाएगी। भाजपा के लिए यह सीट इसलिए अहम है क्योंकि यहां गाय को लेकर चली राजनीति से वोटों के ध्रुवीकरण की अधिकतम संभावनाएं हैं। हालांकि भाजपा और कांग्रेस का खेल नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह बिगाड़ने वाले हैं जो कि बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। जगत सिंह ने हाल ही में भाजपा को छोड़कर बसपा का दामन थामा है।

बसपा का इस विधानसभा चुनाव में अलवर और भरतपुर में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। छह में से पांच विधायक इस इलाके से जीत के आए हैं। यहां बसपा का वोट शेयर भी बढ़ा है। जहां कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं है वहीं बसपा को उम्मीद है कि मुट्ठी भर विधायकों के साथ भी वह निर्णायक स्थिति में रह सकती है।

जयपुर: राजस्थान से प्रसव के दौरान हुई लापरवाही की एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला के प्रसव के दौरान बच्चे को इस कदर खींचा गया कि उसके दो टुकड़े हो गए। बच्चे का धड़ तो बाहर आ गया लेकिन उसका सिर धड़ से अलग होकर मां के कोख में ही रह गया। घटना के सामने आने के बाद राजस्थान चिकित्सा विभाग के होश उड़े हुए हैं। लापरवाही की यह घटना जैसलमेर के रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में हुई है। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ़ रघुशर्मा ने में प्रसव के दौरान बच्चे के दो हिस्से होने की घटना की जांच के आदेश दिए है।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच के बाद दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। प्रसव के दौरान बच्चे का धड़ तक का हिस्सा तो बाहर आ गया, लेकिन सिर अंदर ही रह गया। चिकित्साकर्मियों ने परिजनों को कुछ नहीं बताया और महिला को जैसलमेर के लिए रेफर कर दिया। बाद में उसे जोधपुर भेज दिया गया, जहां महिला की हालत गंभीर है। महिला के पति ने इस संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों के लिए कई बडी घोषणाएं बुधवार को की। इन घोषणाओं में अगले पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाना, और अगले छह माह में बिजली के एक लाख कृषि कनेक्शन देना शामिल है। अशोक गहलोत ने यहां किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन देने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि लघु व सीमांत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए दस हेक्टेयर तक की अपनी जमीन का परिवर्तन कराने जरूरत नहीं होगी। किसान भूमि रूपांतरण के बगैर अपनी इकाई लगा पायेगा। उन्होंने कहा,‘एक लाख कनैक्शन बकाया पडे़ हैं। किसानों की मांग देखते हुए आगामी जून महीने तक एक लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे और इसकी तैयारी कर हो चुकी है।’ गहलोत ने कहा कि किसानों के बिजली के पांच साल तक कोई दाम नहीं बढेगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख