ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सरकार में विभागों के बंटवारे से जुड़ी खींचतान की खबरें थीं, मगर अब उस पर सहमति बनती दिख रही है। राजस्थान सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9 विभाग अपने पास रखे हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पांच विभाग मिले हैं। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस ने भाजपा को हराकर सत्ता हासिल की है। इससे पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार थी। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त विभाग, आबकारी विभाग, आयोजना विभाग, नीति आयोजना विभाग, कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, सूचना प्रौद्योगिकि एवं संचार विभाग और गृह मामलात और न्याय विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, डीप्टी सीएम सचिन पायलट के हिस्से में सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, विज्ञान और प्रदौगिकी विभाग और सांख्यिकी विभाग गया है। इन दोनों के अलावे 17 मंत्रियों के विभाग का भी बंटवारा हो गया है।

बता दें कि इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार में विभागों के बंटवारे से जुड़ी खींचतान की खबरों की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक गहलोत के अलावा पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पहुंचे थे। इन तीन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के पहले पार्टी का वाररूम कहे जाने वाले 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर करीब डेढ़ घंटों तक बैठक की।

दरअसल, राजस्थान में 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था जिसमें 13 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन बुधवार शाम तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ। हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद गत 17 दिसंबर को गहलोत ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी साथ में शपथ ली थी जो इस सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं। चुनावी नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भी लंबी खींचतान देखने को मिली। मैराथन बैठकों और गहन विचार-विमर्श के बाद गहलोत को मुख्यमंत्री और पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाने के फार्मूले पर सहमति बनी थी।

राजस्थान के मंत्रियों कि पूरी सूची 

अशोक गहलोतवित्त विभाग

 आबकारी विभाग

 आयोजना विभाग

 नीति आयोजना विभाग

 कार्मिक विभाग

 सामान्य प्रशासन विभाग

 राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो

 सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग

 गृह मामलात एवं न्याय विभाग

सचिन पायलटसार्वजानिक निर्माण विभाग

 ग्रामीण विकास विभाग

 पंचायती राज विभाग

 विज्ञानं एवं प्रौद्यौगिकी विभाग

 सांख्यिकी विभाग

बुलाकी दास कल्लाऊर्जा विभाग

 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

 भू-जल विभाग

 कला, साहित्य, सांस्कृतिक और पुरातत्व विभाग

शांति कुमार धारीवालस्वायत्त शासन , नगरीय विकास और आवासन विभाग

 विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी विभाग

 संसदीय मामलात विभाग

परसादीलाल मीणाउद्योग विभाग

 राजकीय उपक्रम विभाग

मास्टर भंवरलाल मेघवालसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

 आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग

लालचंद कटारियाकृषि विभाग

 पशुपालन विभाग

 मत्स्य विभाग

डॉ. रघु शर्माचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

 आयुर्वेद एवं भारतीत चिकित्सा विभाग

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (ईएसआईसी)

 सूचना एवं जनसंपर्क

प्रमोद जैनभायाखान विभाग

 गौपालन विभाग

विश्वेन्द्र सिंहपर्यटन विभाग

 देवस्थान विभाग

डॉ. हरीश चौधरीराजस्व विभाग

 उपनिवेशन विभाग

 कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग

रमेश चंद्र मीणाखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

 उपभोक्ता मामले विभाग

उदयलाल आंजनासहकारिता विभाग

 इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग

प्रताप सिंह खाचरियावासपरिवहन विभाग

 सैनिक कल्याण विभाग

सालेह मोहम्मदअल्पसंख्यक मामलात विभाग

 वक्फ विभाग

 जन अभियोग निराकरण विभाग

  

  

राज्यमंत्री 

गोविंदसिंह डोटासराशिक्षा विभाग (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) (स्वतंत्र प्रभार)

 पर्यटन विभाग

 देवस्थान विभाग

ममता भूपेशमहिला एवं बाल विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 जन अभियोग निराकरण विभाग

 अल्पसंख्यक मामलात विभाग

 वक्फ विभाग

अर्जुन सिंह बामनियाजनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 उद्योग विभाग

 राजकीय उपक्रम विभाग

भंवर सिंह भाटीउच्च शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 राजस्व विभाग

 उपनिवेशन विभाग

 कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग

सुखराम बिश्नोईवन विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

 उपभोक्ता मामले विभाग

अशोक चांदनायुवा मामले एवं खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 परिवहन विभाग

 सैनिक कल्याण विभाग

टीकाराम जूलीश्राम विभाग (स्वतंत्र प्रभार )

 कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार )

 सहकारिता विभाग

 इंदिरा गांधी नाहर परियोजना विभाग

भजनलाल जाटवगृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग(स्वतंत्र प्रभार)

 मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 कृषि विभाग

 पशुपालन विभाग

 मत्स्य विभाग

राजेंद्र सिंह जाटवआयोजना (जनशक्ति) विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 स्टेट मोटर गैराज विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 भाषा विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

 आपदा प्रबंधन एवं सहकारिता विभाग

सुभाष गर्गतकनीकी शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

 संस्कृत शिक्षा विभाग (स्वतंत्र विभाग)

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

 आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग

 चिकत्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआईसी)

 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख