ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जयपुर: राजस्थान में योग गुरु बाबा रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और तीन अन्य के खिलाफ कोरोना ठीक करने की दवाई का दावा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पतंजलि ने दावा किया था कि हर्बल मेडिसिन कंपनी ने कोरोनिल नामक दवाई बनाकर कोविड-19 का तोड़ ढूंढ़ लिया है। यह शिकायत शुक्रवार को ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (डीसीपी) साउथ, जयपुर अवनीश पराशर ने कहा, रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बलबीर सिंह तोमर, अनुराग तोमर और अनुराग वाष्णेर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर एडवोकेट बलबीर जाखड़ ने दर्ज कराई है। इनमें से दो जयपुर के निम्स युनिवर्सिटी के चेयरमैन और निदेशक हैं। वहीं पांचवें आरोपी वाष्णेर्य पतंजलि आयुर्वेद में वैज्ञानिक हैं। जाखड़ ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन बनाने का झूठा दावा करके आरोपी ने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला है।

जयपुर: राज्यसभा की 24 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। राजस्थान में भी 3 सीटों के लिए वोट डाले गए। तीन में दो सीटों पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को जीत मिली है जबकि भाजपा के खाते में एक सीट गई है। शुक्रवार को राज्य से कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी तथा भाजपा के राजेंद्र गहलोत जीते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कांग्रेस के विजेता उम्मीदवारों को बधाई दी है।

बता दें कि मतदान से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने अपने-अपने समर्थक विधायकों को अलग-अलग होटलों में रुकवा रखा था। ये सभी विधायक बसों से विधानसभा पहुंचे और मतदान किया। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मतदान के दौरान सैनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य विशेष प्रबंध किये गए।

जयपुर: राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप लगा दिए। इसके बाद राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से देख रहा हूं मुख्यमंत्री अनर्गल बातें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय के राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है और इसमें खुद सीएम लगे हुए हैं। जो आदमी एक जिम्मेदार पद पर बैठा है वह अनर्गल बातें कर रहा है।

राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष ने कहा, 'बीते कुछ समय से मैं देख रहा हूं कि जैसे दिमागी तौर पर कोई व्यक्ति असंतुलित हो जाता है, वह वैसे ही बोल रहे हैं। जो मन में आए वह बोल रहे हैं। उनके बयानों से एक बैखलाहट, निराशा और हताशा साफ झलकती है।' सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक हमारे संपर्क में नहीं है, जो भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है, जो पीएम मोदी की नीतियों में विश्वास रखता है, जो कांग्रेस की नाकारा सरकार को लात मारना चाहता है, हम उसका स्वागत करते हैं।

जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि पीएम और अमित शाह देश के लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं। गहलोत ने भाजपा पर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मिलकर लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।

गहलोत ने शुक्रवार को अपने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और दूसरे कांग्रेस नेताओं के साथ जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा, 'इस वक्त हमें यह तय करना है कि कौन दर्द बांट रहा है और कौन दवा।' गहलोत ने मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिरने का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया वायरस से जूझ रही थी, तो भाजपा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने में व्यस्त थी। 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों के पहले अशोक गहलोत लगातार भाजपा पर अपनी सरकार अस्थिर करने और विधायकों के खरीद फरोख्त के आरोप लगा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख