ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

सोनीपत (जनादेश ब्यूरो): हरियाणा के सोनीपत में आज महापंचायत होने वाली है। इस महापंचायत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवान भी पहुंचेंगे। बताया तो ये भी जा रहा है कि यहां कई किसान संगठन भी पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि आज होने वाली पंचायत में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 

सरकार के साथ हुई बातचीत बताएंगे: पूनिया

इस मौके पर सोनीपत महापंचायत स्थल पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी जो भी बातचीत हुई है। हम उन लोगों के सामने उस बात को रखने वाले है जिन्होंने हमारा समर्थन किया है, चाहे वो खाप पंचायतें हो या फिर किसान संगठन या कोई महिला संगठन, उस हर संगठन के सामने हम अपनी बात रखेंगे, जिन्होने उन्हें समर्थन दिया है। 

इससे पहले एक महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस शुक्रवार को बृजभूषण सिंह के दिल्ली स्थित घर पहुंची।

रेसलर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक बृजभूषण के घर पर रहीं। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया, महिला पहलवान को जांच के लिए ले जाया गया था।

समझौते की बात गलत, बृजभूषण की गिरफ्तारी जरूरी: बजरंग पुनिया

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कहा, महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम सीन पर गई थीं, लेकिन मीडिया में बताया गया कि वे समझौता करने गई हैं। बृजभूषण की यही ताकत है। वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी जरूरी है। इधर, सांसद बृजभूषण सिंह से जब जांच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मेरे पास कोई नहीं आया।

जिस कार में महिला पहलवान बृजभूषण के घर पहुंची थी, उसी में सवार होकर तीन दिन पहले पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे।

इंटरनेशनल रेफरी बोले- बृजभूषण ने बच्चियों को गलत जगह छुआ

इस बीच, एक इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में कहा कि इवेंट में बृजभूषण पहलवानों को छू रहे थे। महिला रेसलर असहज नजर आ रही थी। उसने बृजभूषण को धक्का भी दिया था। ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ।

दूसरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 2013 में जूनियर एशिया चैंपियनशिप की बात है, जो फुकेट थाईलैंड में खेली गई थी। वहां भी बृजभूषण और उसके साथियों ने शराब के नशे में बच्चियों को उन जगह छुआ था, जहां से नहीं छूना चाहिए था। उस घटना से पहले बृजभूषण ने बच्चियों को इंडियन फूड खिलाने की बात कही थी, लेकिन डिनर से पहले बृजभूषण और उनके साथियों ने शराब पी थी।

बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस ने 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक कोच के बयान दर्ज किए हैं।

गोल्ड मेडलिस्ट ने 2 पहलवानों के दावों की पुष्टि की

दिल्ली पुलिस को दिए बयान में 2010 की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने भी पहलवानों के दावों की पुष्टि की। अनीता ने कहा- महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन गले लगाया। वो पहलवान मेरे आगे रो पड़ी थी।

बृजभूषण सिंह पर लगाए यौन शोषण के आरोपों को वापस लेने वाली नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा है कि उन्होंने यौन शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। बेटी के साथ हुए कथित अन्याय का बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया। नाबालिग पहलवान के पिता ने न्यूज एजेंसी से कहा- अच्छा यही है कि सच कोर्ट की बजाय अभी सामने आ जाए। सरकार ने मेरी बेटी के मामले में निष्पक्ष जांच करने का वादा किया है। इसलिए मैं अपनी गलती सुधार रहा हूं।

एशियाई खेलों के ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं रेसलर्स

पहलवान इस महीने होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं। एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने हैं। साक्षी मलिक के पति और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा- हम चयन ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन इसकी तैयारी के लिए हमें कम से कम डेढ़ महीने के प्रशिक्षण की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख