ताज़ा खबरें
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

पानीपत: हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम अंबाला जाने वाली एक मेमू (लोकल) ट्रेन में ब्लास्ट हो गया। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कोच को नुकसान हुआ है और एक महिला के घायल होने बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट टाइमर लगे बम से हुआ है। पुलिस ने मौके से बैटरी और दो सेल बरामद किए है। ब्लास्ट के बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड, बैलेस्टिक टीम ने कई घंटे तक जांच की। उन्हें कुछ सीटों के नीचे बाइक की 12 वोल्ट वाली बैटरी के साथ टाइमर लगे बम मिले है। गौर करने वाली बात यह है कि इस ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के बाद इसी स्टेशन से कालका शताब्दी एक्सप्रेस को गुजरनी थी जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी सफर कर रहे थे।

रास्ते में भी यह दोनों ट्रेनें एक-दूसरे को क्रॉस करती हैं। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं हमलावरों के निशाने पर खट्टर तो नहीं थे। इस ब्लास्ट के बाद रेलवे स्टेशन और पानीपत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख